साउथ इंडस्ट्री से फिर आई बुरी खबर, सुधीर वर्मा के बाद फेमस एक्टर का हुआ निधन, जानें क्या थी वजह?

South Actor E Ramadoss Passed Away at 66: साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पर एक बार फिर से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अभी सेलेब्स एक गम से उबर नहीं पाए कि तभी दूसरे गम ने भी दस्तक दे दी. बीते दिन ही खबर आई थी कि तेलुगू एक्टर सुधीर वर्मा ने सुसाइड कर लिया है. अब उनके गम से लोग उबर पाते कि इससे पहले ही कॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी खबर आ रही है कि एक्टर ई रामदास (E Ramadoss) का निधन हो गया है. उन्होंने महज 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘विसरनई’ एक्टर ई रामदास पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझ रहे थे और चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में उन्हें भर्ती भी करया गया था. बताया जा रहा है कि 23 जनवरी को उन्होंने कार्डियक अरेस्ट के चलते अपनी अंतिम सांस ली थी. एक्टर के पार्थिव शरीर को चेन्नई के केके नजर में स्थित उनके आवास पर दोस्तों और परिवार वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए रखा गया था. 24 जनवरी शाम 5 बजे उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था.
வார்த்தைக்கு வார்த்தை
நகைச்சுவை,
புன்னகை மாறாத
பேரன்பு கொண்டவன்.
எழுத்தாற்றல்,
பேச்சாற்றல்,
இயல்பான நடிப்பில்
வாகை சூடியவன்,
உன் இழப்பு
தமிழ் திரை உலகிற்கு
பேரிழப்பாகும். pic.twitter.com/uencQNEBBU— Bharathiraja (@offBharathiraja) January 24, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: South cinema
FIRST PUBLISHED : January 25, 2023, 13:39 IST
#सउथ #इडसटर #स #फर #आई #बर #खबर #सधर #वरम #क #बद #फमस #एकटर #क #हआ #नधन #जन #कय #थ #वजह