मनोरंजन

सलीम खान ने बेटी की शादी के कार्ड पर लिखा था 1 खास नाम, सलमा का टूटा दिल, धर्मेंद्र भी थे शॉक!


नई दिल्ली- अरबाज खान इन दिनों अपने नए टॉक शो ‘द इन्विसिबलज विद अरबाज’ की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस टॉक शो के पहले एपिसोड में अरबाज खान के पिता और मशहूर स्क्रीन राइटर सलीम खान ने शिरकत की थी. अब एक्टर के इस शो के तीसरे एपिसोड में सलीम खान की दूसरी पत्नी और अरबाज खान की सौतेली मां हेलेन बतौर गेस्ट नजर आई हैं.

शो के दौरान हेलेन (Helen) ने अरबाज खान के साथ अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई सारी बातें साझा कीं. इस एक्ट्रेस ने सलीम खान संग अपनी शादी और उसके बाद परिवार में मचे बवाल के बारे में भी चर्चा की. शो के दौरान हेलेन ने सलीम खान और सलमा खान की बेटी अलवीरा की शादी के दौरान का एक किस्सा भी साझा किया.

हेलेन का नाम देख चौंक गए थे धर्मेन्द्र-
हेलेन कहती हैं, “ जब अलवीरा की शादी हो रही थी और उसका कार्ड छपा था. तो मुझे याद है कि उसमें सलीम खान, सलमा खान और हेलन खान लिखा था. जब सलीम कार्ड लेकर धर्मेंद्र जी के पास गए थे, तो वो भी हैरान थे कि कार्ड पर मेरा नाम भी लिखा है.”

जब अरबाज खान ने हेलेन से सलीम खान संग शादी के बारे में सवाल किया, तो ये एक्ट्रेस कहती हैं, “ आपके पिता को जानने वाला हर व्यक्ति ये जानता है कि वह एक बहुत अच्छे इंसान हैं. उन दिनों मैं कई कोर्ट केसेस में उलझी हुई थी. उस दौरान उन्होंने मुझे ‘इम्मान धरम’, ‘दोस्ताना’ और ‘डॉन’ में रोल दिया. उसके बाद हमारी दोस्ती हो गई थी. मेरा आपके घर आना-जाना था, आपकी मां सलमा से भी मिलना जुलना था. वह भी बहुत नेक इंसान हैं. मैं शादी के बाद कभी भी परिवार से अलगाव नहीं चाहती थी. मैं वो बर्दाश्त नहीं कर पाती.”

हेलेन ने की सलमा खान की तारीफ-
हेलेन ने अरबाज खान की मां सलमा खान की तारीफ करते हुए कहा कि उनका परिवार कभी अलग नहीं हुआ इसका श्रेय उनकी मां (सलमा) को जाता है. हालांकि, हेलेन मानती हैं कि सलीम खान की दूसरी शादी की वजह से सलमा को बहुत कुछ सहना पड़ा था.

Tags: Arbaaz khan, Dharmendra, Salman khan

#सलम #खन #न #बट #क #शद #क #करड #पर #लख #थ #खस #नम #सलम #क #टट #दल #धरमदर #भ #थ #शक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button