मनोरंजन

सलमान खान का जिक्र होते ही भड़क गई थीं एक्स भाभी मलाइका अरोड़ा, बोलीं- Salman ने मुझे…


नई दिल्ली: Malaika Arora Angry on Salman Khan Name: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भले ही सलमान खान (Salman Khan) के परिवार का सदस्य रह चुकी हैं. वह उनके भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) की एक्स वाइफ हैं. लेकिन सलमान के परिवार का हिस्सा होने की वजह से उन्हें इंडस्ट्री में कभी काम नहीं मिला है. ऐसा मलाइका का कहना है कि उन्होंने अपनी पहचान अपने टैलेंट के दम पर बनाई है.

गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां में छाई रहती हैं. मलाइका ने सलमान के भाई अरबाज खान से साल 1991 में शादी की थी. इस शादी से उनका एक बेटा अरहान खान भी है. अरहान इन दिनों विदेश में हैं और आगे की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा लंबे समय नहीं चली और साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया.

रामायण में ऋतिक रोशन को मिला खास रोल, एक्टर ने कहा अब नहीं करूंगा ये गलती, ठुकराया दिया ऑफर

राखी सावंत ने उठाया मलाइका के टैलेंट पर सवाल
हिंदुस्तान टाईम्स में छपी खबर के मुताबिक अपने एक इंटररव्यू में मलाइका ने कहा था कि वे सेल्फ मेड हैं. अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मलाइका ने ‘दिल से’ के आइटम सॉन्ग ‘छईयां-छईयां’ से की थी. इसके बाद वह फिल्म ‘दबंग’ के आइटम नंबर ‘मुन्नी बदनाम हुई’ में भी नजर आईं. अपने टैलेंट के दम पर मलाइका ने एक्टिंग की दुनिया में अलग मुकाम हासिल किया. लेकिन एक बार इंडस्ट्री की ‘ड्रामा क्वीन’ कही जाने वाली राखी सावंत कहा कि सलमान खान के परिवार की सदस्य होने के चलते ही मलाइका के ऊपर आइटम गर्ल का टैग नहीं लगा था.’

सलमान का नाम सुनते ही भड़कीं मलाइका अरोड़ा!
राखी सावंत ने जब मलाइका अरोड़ा को लेकर ये बात कही तो राखी की बात सुनने के बाद मलाइका आगबबूला हो गई थीं, उन्होंने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा था, ऐसा होता तो मुझे सलमान खान की हर फिल्म में आइटम सॉन्ग मिलना चाहिए था, जो कि नहीं मिला. मलाइका ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘मैं सेल्फ मेड हूं और सलमान खान ने मुझे नहीं बनाया है.’

Tags: Entertainment news., Malaika arora, Rakhi sawant, Salman khan

#सलमन #खन #क #जकर #हत #ह #भडक #गई #थ #एकस #भभ #मलइक #अरड #बल #Salman #न #मझ..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button