शाहरुख से आमिर खान तक, जब सेट पर टल्ली हो गए ये 5 सितारे, लिस्ट में चौंका देगा तीसरे स्टार का नाम

बॉलीवुड एक्टर्स अपने हर किरदार से दर्शकों का दिल जीतने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. कई बार उनकी ये मेहनत रंग भी लाती है, लेकिन कई बार वह असफल भी हो जाते हैं. कुछ स्टार्स तो अपने किरदारों में जान फूंकने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. ऐसा करके वह लोगों को अपना मुरीद बना लेते हैं. अपनी कुछ फिल्मों में कई जाने माने स्टार्स भी ऐसा कुछ कर चुके हैं जो स्क्रिप्ट में कहीं भी शामिल नहीं किया गया था. आइए जानते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या किया.
01

बॉलीवुड के मि. परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) से लेकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) तक फिल्मी दुनिया के कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपने किरदारों के साथ न्याय करने के लिए कुछ ऐसा काम भी कर दिखाया जो कि फिल्म की स्क्रिप्ट में ही शामिल नहीं था. उनकी इस हरकत को देख सेट पर मौजूद सभी लोग हैरान रह गए थे.
02

साल 1996 में आई फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ का एक फेमस गाना ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ फिल्माया जाना था. लेकिन आमिर उस गाने में असली भाव नहीं ला पा रहे थे. इस सीन को परफेक्ट बनाने के लिए वह शाराब के नशे में धुत होकर सेट पर पहुंचे और गाना कंप्लीट किया था. इस सीन को रियल बनाने के लिए आमिर सचमुच वोदका की पूरी बोतल पी गए थे. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद अपने इंटरव्यू में किया था.
03

भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में एक सीन में शाहरुख काफी रिटेक के बाद भी सीन को रियल बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे. कहा जाता है इस सीन को रियल बनाने के लिए उन्होंने जमकर शराब पी थी. उन्हें फिल्म में एक डायलॉग बोलना था कि कौन कमबख्त गम भुलाने के लिए शराब पीना चाहता है हमे तो इसलिए पीते हैं ताकि तुम्हें यहां बर्दाश्त कर सकें. इस सीन को शाहरुख ने असली में ड्रींक करने के बाद परफैक्टली कंप्लीट किया था. ये देख खुद भंसाली भी हैरान रह गए थे.
04

भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में एक सीन में शाहरुख काफी रिटेक के बाद भी सीन को रियल बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे. कहा जाता है इस सीन को रियल बनाने के लिए उन्होंने जमकर शराब पी थी. उन्हें फिल्म में एक डायलॉग बोलना था कि कौन कमबख्त गम भुलाने के लिए शराब पीना चाहता है हमे तो इसलिए पीते हैं ताकि तुम्हें यहां बर्दाश्त कर सकें. इस सीन को शाहरुख ने असली में ड्रींक करने के बाद परफैक्टली कंप्लीट किया था. ये देख खुद भंसाली भी हैरान रह गए थे.
05

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल आज इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार बन चुके हैं. अपने हर किरदार के लिए वह जी जान लगा देते हैं. अपने एक इंटरव्यू खुद एक्टर ने खुलासा किया था कि रणबीर कपूर की फिल्म संजू के में अपने किरदार के एक सीन को रियल बनाने के लिए उन्होंने कुछ पेग लगाए थे. यह काम उन्होंने खुद अपनी मर्जी से किया था. हालांकि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के निर्देशन वाली इस फिल्म की स्क्रिप्ट में कहीं भी ये चीज शामिल नहीं थी.
06

राजकुमार राव की छवि इंडस्ट्री में काफी सीधे सादे एक्टर के तौर पर बनी हुई है. ऐसे में ये बात काफी चौंकाने वाली है कि फिल्म सिटीलाइट्स के एक सीन के लिए वह असली में टल्ली हो गए थे. इस सीन को रियल बनाने के लिए उन्होंने जमकर वोदका पी थी. हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पत्रलेखा उनके अपोजिट लीड रोल में नजर आई थीं.
#शहरख #स #आमर #खन #तक #जब #सट #पर #टलल #ह #गए #य #सतर #लसट #म #चक #दग #तसर #सटर #क #नम