शादी से पहले फूट-फूट कर रोईं हंसिका मोटवानी, मां से भी हुआ था झगड़ा, शॉकिंग खुलासा!

नई दिल्ली– पिछले साल बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज दुल्हनियां बनी थीं जिनमें से एक ‘कोई मिल गया’ फेम हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) भी थीं. हंसिका मोटवानी ने पिछले साल 4 दिसंबर को सोहेल कथूरिया संग राजस्थान में शादी की थी. इस एक्ट्रेस ने अपनी शादी से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हंसिका मोटवानी ने जयपुर में स्थित 150 साल पुराने मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में अपने करीबी दोस्तों और परिवारवालों की मौजूदगी में सोहेल कथूरिया के साथ सात फेरे लिए थे.
अब साउथ की इस मशहूर एक्ट्रेस की ड्रीम वेडिंग जल्द ही एक रियलिटी शो में बदलने जा रही है. एक्ट्रेस नयनतारा के बाद अब हंसिका मोटवानी ने अपनी शादी को रियलिटी शो का रूप देने का फैसला किया है. हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया की शादी पर आधारित शो ‘लव शादी ड्रामा’ 10 फरवरी से ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम करने जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Hansika motwani, South Actress
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 15:40 IST
#शद #स #पहल #फटफट #कर #रई #हसक #मटवन #म #स #भ #हआ #थ #झगड़ #शकग #खलस