‘वीराना’ की वो खूबसूरत हीरोइन, जो बॉलीवुड से अचानक हो गई थीं गायब, अब फिल्मी दुनिया से दूर करती हैं ये काम

नई दिल्ली. साल 1988 में एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका नाम है ‘वीराना’ (Veerana). इस हॉरर मूवी को देखकर लोगों की रूह कांप गई थी. ये उस साल की सबसे कामयाब फिल्म साबित हुई थी. अगर आपने ये फिल्म देखी होगी तो इसकी खूबसूरत हीरोइन जरूर याद होगी, जिसे मूवी में देखने के बाद लोग दीवाने हो गए थे. उनका नाम हैं जैस्मीन धुन्ना (Jasmine Dhunna). इस फिल्म से जैस्मीन रातोंरात स्टार बन गई थीं. उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए थे, लेकिन पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि वह ग्लैमर वर्ल्ड से अचानक गायब हो गईं. हालांकि, अब पता चल गया कि इन दिनों जैस्मीन कहां हैं और क्या कर रही हैं.
‘वीराना’ फिल्म में काम कर चुके हेमंत बिरजे ने जैस्मीन धुन्ना को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. एक इंटरव्यू के दौरान हेमंत ने बताया कि, ‘जैस्मीन बिल्कुल ठीक हैं और मेरी अभी भी उनसे बात होती है. वो अपने माता-पिता की इकलौती औलाद हैं. उन्होंने विनोद खन्ना के साथ एक फिल्म की थी सरकारी मेहमान. दूसरी मेरे साथ. वीराना फिल्म से उनका नाम हो गया. फिर पता नहीं वो अचानक कहीं गायब हो गईं. कुछ सालों पहले मैंने फोन किया और पूछा कि आप कहां हो? दूसरे दिन उन्होंने मुझे फोन कर कहा कि मैंने आपके लिए बहुत सारे कपड़े लाए हैं, लेकिन मैं उनसे मिलने के लिए नहीं जा पाया क्योंकि मैं बहुत बिजी था.’
फिल्मी दुनिया से दूर ये काम करती हैं जैस्मीन धुन्ना
हेमंत बिरजे ने आगे बताया कि जैस्मीन धुन्ना अमेरिका में रहती हैं. उनका वर्सोवा में भी घर है, लेकिन ज्यादातर अमेरिका आना-जाना लगा रहता है. उनका बिजनेस है. हेमंत बिरजे ने ये भी खुलासा किया कि वह जहां भी शो करने जाते हैं तो लोग उनके बारे में नहीं बल्कि जैस्मीन धुन्ना के बारे में पूछते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी फिल्म ‘वीराना’
बता दें कि फिल्म ‘वीराना’ का डायरेक्शन तुलसी रामसे और श्याम रामसे ने किया था. ‘वीराना’ को शुरुआत में लोगों ने बी-ग्रेड फिल्म कहा था, लेकिन जब ये रिलीज हुई, तो बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. इस मूवी में हेमंत बिरजे और जैस्मीन धुन्ना के अलावा सतीश शाह, कुलभूषण खरबंदा, राजेश विवेक, विजय अरोड़ा, राजेंद्रनाथ मल्होत्रा और गुलशन ग्रोवर जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई थी.
.
Tags: Bollywood, Entertainment news., Horror films
FIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 15:17 IST
#वरन #क #व #खबसरत #हरइन #ज #बलवड #स #अचनक #ह #गई #थ #गयब #अब #फलम #दनय #स #दर #करत #ह #य #कम