लियाम हेम्सवर्थ को रसेल क्रो ने दिया बेहद महंगा गिफ्ट! लग्जरी घड़ी की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: अभिनेता रसेल क्रो ने अभिनेता लियाम हेम्सवर्थ (Liam Hemsworth) को 20,000 डॉलर (करीब 16 लाख 30 हजार रुपये) की शानदार रोलेक्स घड़ी भेंट की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नई फिल्म ‘पोकर फेस’ के 32 साल के एक्टर को रसेल ने एक शानदार तोहफा दिया. रसेल ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में फिल्म के प्रीमियर से पहले यह उपहार दिया था.
हेम्सवर्थ ने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो शो ‘द काइल एंड जैकी ओ शो’ में कहा, ‘उन्होंने मेरे लिए यह रोलेक्स घड़ी खरीदी. मैं आज रात उनके घर गया. उन्होंने मुझे यह तोहफा दिया. वे एक अच्छे दोस्त हैं. मुझे उनसे प्यार है.’ हेम्सवर्थ ने गैब्रिएला ब्रूक्स के साथ प्रीमियर के ब्लू कार्पेट पर भी वॉक किया. तीन महीने बाद, अटकलें लगाई गईं कि दोनों अलग हो गए हैं. अगस्त में, यह दावा किया गया था कि हेम्सवर्थ और 26 साल की एक्ट्रेस तीन साल की डेटिंग के बाद अलग हो गए हैं.
हालांकि, जब स्टार ने लेटेस्ट फिल्म के प्रीमियर पर गैब्रिएला को गले लगाया तो यह कपल काफी खुश नजर आया. अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए, गैब्रिएला ने कहा, ‘मेरा निजी रिश्ता मेरे लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण और पवित्र है. मुझे ऐसा लगता है कि एक इंडस्ट्री में जहां शो पर बहुत कुछ दिखाया जाता है, कुछ चीजें हैं जिसे आप सिर्फ अपने तक ही रखना चाहते हैं. मैं समझती हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वे मुझे पसंद हैं.’
लियाम हेम्सवर्थ ने लगभग एक दशक तक डेटिंग के बाद दिसंबर 2018 में सिंगर माइली साइरस से शादी की थी. हालांकि, शादी के आठ महीने बाद दोनों अलग हो गए थे और जनवरी 2020 में उनका तलाक हो गया था. वे माइली से अलग होने के बाद पहली बार दिसंबर 2019 में गैब्रिएला से जुड़े थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hollywood, Hollywood stars
FIRST PUBLISHED : November 18, 2022, 21:44 IST
#लयम #हमसवरथ #क #रसल #कर #न #दय #बहद #महग #गफट #लगजर #घड #क #कमत #जनकर #ह #जएग #हरन