मनोरंजन

लाइब्रेरियन का बेटा बना कॉमेडी का बादशाह, दना दन दे डालीं 8 सुपरहिट कॉमेडी फिल्में, कभी बनना चाहते थे क्रिकेटर


नई दिल्ली. अगर 90 के दशक के बाद के समय की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों की बात करें तो आपके दिमाग में कौन सी फिल्में आती हैं? अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं तो आपने ‘हेरा फेरी’, ‘हंगामा’, ‘हलचल’, ‘गरम मसाला’, ‘भागम भाग’, ‘चुप चुप के’, ‘दे दना दन’ और ‘भूल भुलैया’ जैसी फिल्मों  में से कई फिल्में देखी होंगी. कॉमेडी फिल्मों के शौकीन लोगों ने तो इनमें से शायद ज्यादातर फिल्में देखीं होंगी. अगर इन फिल्मों की स्टारकास्ट की बात करें तो आप तुरंत बता देंगे, लेकिन क्या आप इन फिल्मों को पर्दे पर उतारने वाले निर्देशक के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो चलिए आज जान लेते हैं- 

इन सभी कॉमेडी फिल्मों को आप तक पहुंचाने के पीछे एक ही इंसान का हाथ है और ये व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन हैं. प्रियदर्शन ने साल 2000 में बॉलीवुड का रुख किया था और उनकी पहली ही फिल्म ‘हेरा फेरी’ ने बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्मों को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया था. अगर इस डायरेक्टर की पहली हिंदी फिल्म ‘हेरा फेरी’ की बात करें तो ये फिल्म उनकी ही मलयालम फिल्म ‘रामजी राव स्पीकिंग’ की रीमेक थी.

मोहनलाल के करीबी हैं प्रियदर्शन-
हिंदी फिल्मों में पहचान बनाने से पहले ये निर्देशक मलयालम फिल्मों में बेशुमार सफलता हासिल कर चुके थे. प्रियदर्शन ने 1980 के दौर में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. डायरेक्टर को फिल्मों से रूबरू कराने का श्रेय मलयालम एक्टर मोहनलाल को जाता है. दरअसल, मोहनलाल और प्रियदर्शन कॉलेज दिनों से ही दोस्त थे.

Hera pheri director Priyadarshan, de dana dan director Priyadarshan, Priyadarshan age, Priyadarshan wife, Priyadarshan films, Priyadarshan children, Priyadarshan daughter, Priyadarshan son, paresh rawal- Priyadarshan films, in how many films have Priyadarshan and paresh rawal worked together, who is priyadarshan, Priyadarshan comedy movies, Priyadarshan malayalam movies, Priyadarshan latest movies, Priyadarshan hindi movies, akshay kumar movies, akshay kumar latest movies, akshay kumar- priyadarshan movies, akshay kumar wife, akshay kumar net worth, akshay kumar wife, akshay kumar children, suniel shetty age, suniel shetty film, suniel shetty- priyadarshan films, suniel shetty wife, suniel shetty net worth

(फोटो साभार- instagram @priyadarshan.official)

बचपन से था पढ़ने- लिखने का शौक-
कॉलेज के दिनों में प्रियदर्शन को किताबों से बहुत लगाव था. फिल्म निर्देशक के पिता एक लाइब्रेरियन थे जिसकी वजह से बचपन से ही उनका किताबों से खास जुड़ाव था. पढ़ने के साथ ही वह लिखने के भी शौकीन थे. कॉलेज दिनों में पढ़ने के साथ ही ‘हेरा फेरी’ डायरेक्टर ने  ऑल इंडिया रेडियो के लिए शॉर्ट नाटक और स्किट्स लिखना शुरू कर दिया था. लेकिन उन दिनों ये डायरेक्टर क्रिकेट में करियर बनाना चाहते थे पर चोटिल होने की वजह उनका ये सपना कभी पूरा न हो पाया.

फिर प्रियदर्शन को मोहनलाल की मदद से चेन्नई में कुछ फिल्मों में असिस्टेंट स्क्रिप्ट राइटर के रूप में काम करने का मौका मिला और यहीं से फिल्मों में उनके शानदार करियर की शुरुआत हुई. फिल्मों में पैर जमाने के बाद प्रियदर्शन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Tags: Akshay kumar, Entertainment, Entertainment news., Entertainment Special, Priyadarshan

#लइबररयन #क #बट #बन #कमड #क #बदशह #दन #दन #द #डल #सपरहट #कमड #फलम #कभ #बनन #चहत #थ #करकटर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button