मनोरंजन

राम जन्मभूमि केस पर बनेगी फिल्म, आमने-सामने होंगे 90s के दो सुपरस्टार, वकील बनकर टकराने की है तैयारी?


मुंबईः राम मंदिर केस का फैसला 2019 में दिया जा चुका है, लेकिन ये पूरा केस (Ram Janambhoomi) आज भी लोगों के जेहन में ताजा है. करीब 7 दशक तक अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर केस चलता रहा. पहले 30 सितंबर 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले पर फैसला सुनाया, जिसके बाद केस सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने संबंधी निर्णय दिया और अब इस पूरे केस पर फिल्म बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. जी हां, राम जन्मभूमि के अदालती विवाद पर फिल्म बनने जा रही है. जिसमें बॉलीवुड के 90 के दशक के दो सुपरस्टार लीड रोल में होंगे.

फिल्म को लेकर कुछ ताजा जानकारी सामने आई हैं, जिनके अनुसार फिल्म में पक्ष-विपक्ष के वकील की भूमिका के लिए सनी देओल और संजय दत्त से संपर्क किया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त से शुरू हो गई है, जिसमें सनी देओल और संजय दत्त आमने-सामने होंगे. दोनों अदालत में एक-दूसरे के खिलाफ वकालत करते नजर आने वाले हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म पूरी शूटिंग मुंबई में होगी. जहां, एक पूरा सेट तैयार किया जा रहा है.

मुंबई के फिल्म सिटी में ही अयोध्या मंदिर का सेट तैयार किया जाएगा और कोर्ट रूम ड्रामा के लिए कोर्ट रूम बनाने की भी तैयारी शुरू हो गई है. हालांकि, अभी फिल्म से जुड़ी ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है. लेकिन, फिल्म में सनी देओल और संजय दत्त की एंट्री से इनके फैन जरूर खुश हो गए होंगे.

सनी देओल ने इससे पहले भी वकील की भूमिका निभा चुके हैं. उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘दामिनी’ फिल्म में भी वकील की भूमिका निभाई थी. जिसे खूब पसंद किया गया. इस फिल्म में वकील बनकर बोला उनका ‘तारीख पर तारीख…’ वाला डायलॉग आज भी खूब पसंद किया जाता है. अक्सर लोग ये डायलॉग बोलते नजर आ जाते हैं.

Gadar 2, OMG 2, Dream Girl 2, Jawan, Tiger 3, Sunny Deol, Akshay Kumar, ayushmann khurrana, Shahrukh Khan, Salman Khan, Sunny Deol Upcoming Film, Akshay Kumar Upcoming Film, ayushmann khurrana Upcoming Film, Shahrukh Khan Upcoming Film, Salman Khan Upcoming Film, Sunny Deol Age, Akshay Kumar Age, ayushmann khurrana Age, Shahrukh Khan Age, Salman Khan Age, Upcoming Bollywood Movies List

गदर 2 (Gadar 2): सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

दूसरी तरफ सनी देओल आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं. सुपरहिट फिल्म की सीक्वल करीब 20 सालों बाद रिलीज होने के लिए तैयार है, ऐसे में सनी देओल बहुत सालों बाद कोई ऐसी फिल्म लाने जा रहे हैं, जिसका इतना भयानक माहौल बना है. सनी हर मौके पर इसे भुनाने की कोशिश में जुटे हैं. गदरः एक प्रेम कथा भी ब्लॉकबस्टर थी और अब गदर 2 से भी सनी देओल को बहुत उम्मीदें हैं.

Tags: Bollywood, Entertainment, Ram Mandir, Sanjay dutt, Sunny deol

#रम #जनमभम #कस #पर #बनग #फलम #आमनसमन #हग #90s #क #द #सपरसटर #वकल #बनकर #टकरन #क #ह #तयर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button