मनोरंजन

‘मैडम सर’ ही नहीं इन शोज से भी गायब हो गई थीं शिल्पा शिंदे, मेकर्स पर फिर साधा निशाना, फीस नहीं शॉकिंग है वजह


नई दिल्ली: शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) इंडस्ट्री में अपने काम के साथ-साथ अपने बिंदास नेचर के लिए भी पहचानी जाती हैं. टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूर भाभी का किरदार निभाकर एक्ट्रेस ने खूब वाहवाही लूटी थी. लेकिन बाद में मेकर्स से कुछ विवाद होने के बाद उन्होंने बीच में ही ये शो अचानक छोड़ दिया था. इन दिनों शिल्पा शिंदे एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं. दरअसल, कुछ समय पहले ही शिल्पा शो ‘मैडम सर’ में नजर आई थीं. इस शो के जरिए एक्ट्रेस ने लंबे समय बाद कमबैक किया था, लेकिन अब खबर है कि एक्ट्रेस ने ये शो भी छोड़ दिया है.

शिल्पा शिंदे अक्सर अपनी बात बेबाकी से रखती हुई नजर आती हैं. वह डंके की चोट पर बात करती हैं. इस बार शो छोड़ने का कारण बताते हुए शिल्पा ने कहा कि उनका रोल शो में बड़ा होने वाला था. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. यही कारण था कि उन्होंने इस शो को भी बहुत कम समय में ही अलविदा कह दिया. हाल ही में शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया है. जिस पर वह मेकर्स पर निशाना साधती हुई नजर आ रही हैं. उनकी इस वीडियो पर फैंस भी काफी रिएक्ट कर रहे हैं.

थमने का नाम नहीं ले रही नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किलें, पत्नी आलिया ने लगाए गंभीर आरोप, कोर्ट ने भेजा समन

फिर भड़की शिल्पा शिंदे
हाल ही में शिल्पा शिंदे अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपने दिल की बात करते हुए कहती हैं, ‘मुझे औरत होने का अफसोस है क्योंकि कुछ औरतें मैडम सर जैसे शो करती हैं. साथ ही ये भी दिखाती है कि मैं औरत हूं इसलिए मेरी अक्ल घुटनों में है. क्या बताऊं कुछ लोग ऐसी हरकतें क्यों करती हैं. ये दो औरतें कुछ भी बकवास किए जा रही हैं, मेरे शो में आने के बाद इन दोनों को मिर्ची लग गई है.’

Shilpa Shinde Angoori Bhabhi Wedding 4

शिल्पा शिंदे 45 साल की हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. (फोटो साभारः Instagram @shilpa_shinde_official)

मेकर्स पर शिल्पा ने साधा निशाना
शिल्पा शिंदे ने बॉम्बे टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अपनी बात रखते हुए शिल्पा कहती हैं- ‘शूटिंग के दौरान कलाकारों के होने के बावजूद बॉडी डबल्स से काम लिया जाता है. इंडस्ट्री में मुझे कभी कोई सपोर्ट नहीं करता. अगर लोगों ने मुझे ऐसे ही परेशान किया, मुझे इतना स्ट्रेस दिया और कल को मुझे कुछ हो जाता है तो प्लीज कैंडल लेकर मत निकलना. नहीं तो मैं सबके सीने पर मैं भूत बनकर बैठ जाऊंगी.

क्या है पूरा मामला?
शिल्पा की मानें तो शो में पहले बात हुई थी कि उन्हें बड़ा रोल ऑफर किया जाएगा. लेकिन बिना बताए उनके रोल को काट दिया गया और शिल्पा का रोल बेहद छोटा सा रहा. इन चीजों से परेशान होकर शिल्पा ने शो को बीच में ही छोड़ दिया. फिलहालस शिल्पा शो का हिस्सा नहीं है. इस बात के बारे में जब गुलकी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘इस बारे में मैं कुछ भी नहीं कहना चाहती, मैं ये फैसला ऑडियंस पर छोड़ना चाहती हूं, वो बातएंगे कि शो के लिए कौन डिजर्व करता है और कौन नहीं.

Tags: Shilpa Shinde, Tv actresses

#मडम #सर #ह #नह #इन #शज #स #भ #गयब #ह #गई #थ #शलप #शद #मकरस #पर #फर #सध #नशन #फस #नह #शकग #ह #वजह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button