मनोरंजन

मेरा मजाक उड़ाया, बदनाम किया, वश चलता तो मुंह तोड़ देती, ‘Avatar’ की एक्ट्रेस का छलका दर्द


नई दिल्ली. जेम्स कैमरून (James Cameron) की आइकॉनिक फिल्म ‘टाइटैनिक’ (Titanic) को रिलीज हुए आज 25 साल पूरे हो गए हैं. इस फिल्म ने उस वक्त बॉक्स -ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और आज भी इस फिल्म का जादू कायम है. इस फिल्म में लीड रोल अदा कर चुकी केट विंसलेट ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस फिल्म और अपने किरदार से जुड़े दिलचस्प खुलासे किए हैं. केट विंसलेट के मुताबिक फिल्म में उनके द्वारा अदा किए गए ‘रोज’ के किरदार पर लोगों ने अलग-अलग प्रकार की टिप्पणी की थी.

‘हैप्पी सैड कन्फ्यूज्ड’ पॉडकास्ट में हिस्सा लेने के दौरान केट ने फिल्म की शूटिंग और रिलीज के दौर को याद किया. वह बताती हैं कि उस वक्त वह अपने करियर की शुरुआत ही कर रही थीं, लेकिन मीडिया और लोगों ने उनके किरदार और व्यक्तिगत जीवन के बारे में तरह-तरह की टिप्पणी की थी, जिसकी वजह से वह काफी निराश हो गई थीं. उनके मुताबिक फिल्म के लिए उन्हें काफी बॉडी-शेम किया गया था.

‘टाइटैनिक’ में रोज की भूमिका निभाने के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित एक्ट्रेस, मीडिया के क्रूर व्यवहार के बारे में हमेशा से मुखर रही हैं. वह बताती हैं “ उस उम्र में अपने बारे में वो सब पढ़ना मेरे लिए बहुत निराशाजनक था.”

केट विंसलेट आगे कहती हैं “जाहिरा तौर पर, मैं बहुत मोटी थी. क्या यह कहना भयानक नहीं है? वह लोग मेरे साथ इतने बुरे क्यों थे? अगर मैं समय को पीछे मोड़ पाती तो मैं अपनी आवाज को बिल्कुल अलग तरीके से उठाती. मैं पत्रकारों से कहती कि आप मेरे साथ ऐसा व्यवहार करने की हिम्मत बिल्कुल मत करिएगा. मैं उनके हर सवाल का मुंहतोड़ जवाब देती.”

” isDesktop=”true” id=”5077629″ >

फिर साथ आए केट और कैमरून
एक्ट्रेस केट विंसलेट को आखिरी बार ‘टाइटैनिक’ के निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ में देखा गया था. इस फिल्म में केट ने टॉम क्रूज के अंडर वॉटर रिकॉर्ड को तोड़ दिया. केट ने ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ की शूटिंग के लिए सात मिनट और 15 सेकंड तक पानी के भीतर अपनी सांस रोक रखी थी. ये फिल्म 16 दिसंबर को दुनिया भर में थिएटर में रिलीज हुई है.

Tags: Entertainment, Entertainment news., James cameron

#मर #मजक #उडय #बदनम #कय #वश #चलत #त #मह #तड #दत #Avatar #क #एकटरस #क #छलक #दरद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button