मालती मैरी जोनास का सीक्रेट 1st B’day सेलिब्रेशन; पापा निक ने बताया ‘अमेजिंग बेटी’, प्रियंका ने क्यों शेयर नहीं की फोटो?

हाइलाइट्स
साल 2018 में हुई थी प्रियंका और निक की शादी.
बीते साल जनवरी में प्रियंका ने किया था बेटी का अनाउंसमेंट.
मुंबई. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनास (Nick Jonas) की बेटी मालती मैरी बीती 15 जनवरी को 1 साल की हो गई. मालती के आने से खुश निक का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में वे मालती के बर्थडे सेलिब्रेशन के बारे में बता रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रियंका अक्सर बेटी की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. लेकिन 15 जनवरी को उन्होंने कोई फोटो अपलोड नहीं किया. ऐसे में प्रियंका के फैंस के मन में सवाल है कि उन्होंने कोई सेलिब्रेशन फोटो शेयर क्यों नहीं किया?
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने साल 2018 में राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में शादी की थी. लम्बे समय बाद प्रियंका ने 22 जनवरी को जानकारी दी थी कि सोरोगेसी से उनके यहां बेटी का जन्म हुआ है, जिसका नाम मालती मैरी जोनास रखा गया है. मालती का जन्म यूं तो 15 जनवरी को हुआ था लेकिन वह काफी दिनों तक एनआईसीयू (NICU) में रही थी. इसके बाद मदर्स डे के मौके पर मालती को घर लेकर आए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Nick Jonas, Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : January 16, 2023, 07:06 IST
#मलत #मर #जनस #क #सकरट #1st #Bday #सलबरशन #पप #नक #न #बतय #अमजग #बट #परयक #न #कय #शयर #नह #क #फट