बिज़नेस

मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, ऑटो – मिड कैप स्टॉक्स चमके, बीएसई का मार्केट कैप 299.92 लाख करोड़ रुपये पहुंचा


Stock Market Closing On 5 July 2023: पिछले एक हफ्ते से भारतीय शेयर बाजार में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है. बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. दिन के ट्रेड के दौरान सेंसेक्स 220 और निफ्टी 50 अंक नीचे जा फिसला था. लेकिन घंटों में निचले लेवल से बाजार में रिकवरी देखी गई. इसके बावजूद  बीएसई सेंसेक्स 33 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 65,446 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.50 अंकों के उछाल के साथ 19,398 अंकों पर बंद हुआ है. 

सेक्टरोल अपडेट

आज के ट्रेड में ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में तेजी रही. जबकि बैंकिंग और फाइनैंशियल सेक्टर्स के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. मिड कैप सेक्टर्स के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई. मिड कैप स्टॉक्स में खऱीदारी के चलते 0.71 फीसदी या 252 अंकों के उछाल के साथ 36,024 अंकों पर बंद हुआ है. स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी रही. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ तो 11 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 30 शेयर तेजी के साथ जबकि 20 गिरावट के साथ बंद हुए. 













इंडेक्‍स का नाम बंद होने का स्‍तर उच्‍च स्‍तर निम्‍न स्‍तर प्रतिशत बदलाव
BSE Sensex 65,506.38 65,584.33 65,256.49 0.00
BSE SmallCap 32,994.70 33,036.54 32,817.21 0.59%
India VIX 11.88 12.21 11.57 1.56%
NIFTY Midcap 100 36,024.65 36,054.75 35,786.90 0.71%
NIFTY Smallcap 100 11,078.25 11,087.60 10,995.70 0.74%
NIfty smallcap 50 5,051.25 5,054.85 5,008.75 0.65%
Nifty 100 19,297.95 19,317.60 19,239.85 0.14%
Nifty 200 10,205.30 10,214.75 10,170.00 0.22%
Nifty 50 19,398.50 19,421.60 19,339.60 0.05%

तेजी वाले शेयर्स 

आज के ट्रेड में बजाज ऑटो, हीरो मोटोकोर्प और मारुतु सुजुकी के शेयर्स में शानदार तेजी रही. हीरो मोटोकोर्प ने प्रीमियम मोटरसाइकिल कंपनी हार्ले डेविडसन के साथ मिलकर भारत में X440 को लॉन्च किया है. जो रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देगा. इसके चलते हीरो मोटोकोर्प का शेयर 4.24 फीसदी के उछाल के साथ 52 हफ्ते के उच्च लेवल 3158 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि इस खबर के चलते रॉयल एनफील्ड के शेयर में गिरावट देखने को मिली है और कंपनी का स्टॉक 2.71 फीसदी की गिरावट के साथ 3309 रुपये पर बंद हुआ है.   

रिकॉर्ड लेवल पर बीएसई का मार्केट कैप 

आज के कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप ऐतिहासिक स्तर 299.92 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है. यानि 300 लाख करोड़ रुपये से महज 8,000 करोड़ रुपये की दूरी पर है. मंगलवार को मार्केट कैप 298.65 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के कारोबार में निवशकों की संपत्ति में 1.27 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. 

ये भी पढ़ें 

Inflation Impact On India: बढ़ती कीमतों और कमरतोड़ महंगाई का असर, भारतीय परिवार खरीद रहे फूड प्रोडक्ट्स के छोटे पैक और पाउच

#ममल #गरवट #क #सथ #बद #हआ #ससकस #ऑट #मड #कप #सटकस #चमक #बएसई #क #मरकट #कप #लख #करड #रपय #पहच

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button