मां बनने के बाद क्या आलिया भट्ट करियर से लेंगी ब्रेक, या करेंगी फिल्मों में वापसी, खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा

नई दिल्ली: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की पेरेंट्स बनने के बाद से लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. फैंस भी उनकी बेटी राहा कपूर को देखने के लिए काफी बेताब हैं. आलिया भट्ट हाल ही में वरुण धवन के साथ एक इवेंट में नजर आईं. वहां एक्ट्रेस से बेबी राहा को लेकर ऐसा सवाल किया गया कि जिसका जवाब इन दिनों सभी का ध्यान खींच रहा है. आलिया का ये वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है.
इवेंट में पैपराजी के कई सवालों का जवाब आलिया भट्ट ने बिना वक्त लगाए दो टूक में दिया. हाल ही में मां बनी आलिया इन दिनों अपनी बेटी राहा को लेकर काफी बिजी हैं. बावजूद इसके आलिया अपने काम को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं. दरअसल, आलिया हालीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में भी नजर आने वाली हैं. हाल में आलिया ने एक इवेंट में शिरकत की और वहा अपने नंबर प्राययोरिटी के बारे में बात की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alia Bhatt, Entertainment news., Ranbir kapoor, Varun Dhawan
FIRST PUBLISHED : February 01, 2023, 20:38 IST
#म #बनन #क #बद #कय #आलय #भटट #करयर #स #लग #बरक #य #करग #फलम #म #वपस #खद #एकटरस #न #कय #खलस