मर्सिडीज खरीदने के बाद रुपाली गांगुली ने शर्मिले पति संग ली सेल्फी; बताया बड़ा टास्क, क्यों खुश है ‘अनुपमा’?

मुंबई. टीवी जगत में बीते साल शो ‘अनुपमा’ (Anupamaa) को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया था. अब भी शो से जुड़ी हर अपटेड को लेकर लोगों के बीच क्रेज रहता है. शो की लीड एक्ट्रेस लीड एक्ट्रेस ‘अनुपमा’ यानी रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) पर्दे पर तो लोगों को आकर्षित करती ही हैं, उनकी निजी जिंदगी भी लोगों के बीच चर्चा का विषय रहती है. रुपाली ने हाल ही मर्सिडीज कार (Mercedes Car) खरीदी है, जिसे लेकर वे बेहद खुश हैं. वहीं, उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर पति अश्विन वर्मा (Ashwin K Verma) के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उसे टास्क बताया है.
‘अनुपमा’ में रुपाली की एक्टिंग के सभी कायल हैं. रुपाली के डायलॉग सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं. रुपाली के कॅरियर में टीवी शो ‘अनुपमा’ मील का पत्थर साबित हुआ है. प्यार के साथ ही रुपाली की कमाई भी इस शो के बाद से बढ़ गई है. ऐसे में रुपाली खुद को मर्सिडीज कार तोहफे में दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rupali Ganguly
FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 10:48 IST
#मरसडज #खरदन #क #बद #रपल #गगल #न #शरमल #पत #सग #ल #सलफ #बतय #बड #टसक #कय #खश #ह #अनपम