‘भारत पर नहीं, कनाडा के नक्शे…’ अक्षय कुमार की इस हरकत पर भड़के नेटिजंस, खूब सुनाई खरी-खरी

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ को लेकर चर्चा में हैं. वह लगातार फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. वह फिल्म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के टाइटल ट्रैक के नए वर्जन पर अलग-अलग सेलेब्स संग रील बना रहे हैं. ये नया वर्जन ‘सेल्फी’ (Selfi) में हैं. और इस अक्षय के साथ इमरान हाशमी (Emraan Hasmi) पर फिल्माया गया है. अक्षय जहां फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं, दूसरी तरफ उनकी आलोचना शुरू हो गई हैं. लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. इस गाने की वजह से नहीं बल्कि, एक दूसरे वीडियो की वजह से.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar Video) का यह वीडियो एक इवेंट का प्रमोशनल वीडियो है. यह इवेंट नॉर्थ अमेरिका में होना है. इस इवेंट के प्रमोशनल वीडियो में अक्षय भारत के नक्शे पर चलते हुए दिख रहे हैं. अक्षय ने यह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद शेयर किया था. इस वीडियो में अक्षय के अलावा दिशा पाटनी, मौनी रॉय, नोरा फतेही और सोनम बाजवा भी हैं.
अक्षय कुमार को इस वीडियो में भारत के नक्शे (India Map) पर चलता देख लोग भड़क गए और इसे भारत का अपमान बताया. वीडियो में कोई भी एक्ट्रेस भारत के नक्शे पर नहीं चल रही हैं. इसलिए उन्हें ट्रोल नहीं किया गया. लेकिन लोगों ने अक्षय को आड़े हाथ लिया. किसी ने कहा कि अक्षय ने भारत के नक्शे का अनादर किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akshay kumar
FIRST PUBLISHED : February 07, 2023, 13:36 IST
#भरत #पर #नह #कनड #क #नकश.. #अकषय #कमर #क #इस #हरकत #पर #भडक #नटजस #खब #सनई #खरखर