मनोरंजन
भारतीय सिनेमा में, सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 8 सीक्वल , TOP 3 में नहीं है 1 भी बॉलीवुड फिल्म

09

हिस्टोरिकल ड्रामा ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ इसी साल 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. अपने पहले पार्ट की तरह ही ‘पीएस 2’ को भी ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है और फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की. दुनियाभर से फिल्म ने 300 करोड़ कमाए. ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी, तृषा, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला के साथ-साथ आर सरथकुमार, प्रभु, विक्रम प्रभु, जयराम, प्रकाश राज, पार्थिबन, रहमान, लाल, जयचित्रा और नासर सहित कई कलाकार नजर आए. फाइल फोटो
#भरतय #सनम #म #सबस #जयद #कमई #करन #वल #सकवल #TOP #म #नह #ह #भ #बलवड #फलम