मनोरंजन

ब्लॉकबस्टर फिल्म से माधुरी को मिली थी सबसे ज्यादा सैलरी, सलमान भी रह गए थे पीछे, करण जौहर की बदल गई थी जिंदगी


नई दिल्ली: सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म ने कई हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. साल 1994 में आई ये फिल्म लगातार 52 हफ्तों तक कई थिएटर्स में लगी रही थी. सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की केमिस्ट्री ने सभी का दिल जीत लिया था. इस पारिवारिक फिल्म में हर किरदार की अपनी एक अहमियत नजर आई थी. लेकिन कहा जाता है कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में माधुरी दीक्षित को मेकर्स ने सलमान से भी ज्यादा फीस ऑफर की थी. फिल्म में निभाया निशा का किरदार आज भी लोग भूल नहीं पाए हैं.

सूरज बड़जात्या पहचाने ही अपनी पारिवारिक फिल्मों से जाते हैं. लेकिन उनकी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ उस समय की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म बन गई थी. इस फिल्म की रिलीज के पहले ही साल में इसने 10.95 करोड़ का कारोबार कर लिया था. इस फिल्म ने कुल 2.5 बिलियन (25 करोड़) रुपए का कारोबार वर्ल्ड वाइड कर लिया था. ये दो साल में हुई कमाई थी जो उस समय के हिसाब से बहुत ज्यादा थी. फिल्म के किरदार, कहानी और गानों को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. कहा जाता है कि इस फिल्म में जिस तरह सूरज बड़जात्या ने पाारिवारिक रस्मों को दिखाया था. इस फिल्म के आने के बाद लोग उन्हें फोन करके इन रस्मों के बारे में पूछा करते थे. लेकिन कहा जाता है कि इस फिल्म में माधुरी को सबसे ज्यादा फीस दी गई थी.

Exclusive: एक्टिंग से ज्यादा पढ़ाई पर फोकस करते हैं शिवांश,- बोले- ये रिश्ता में सेट पर होमवर्क करता था…

माधुरी ने फिल्म के लिए चार्ज किए थे करोड़ों रुपए
इस फिल्म में माधुरी ने निशा का किरदार निभाया था. जो फर्ज के खातिर अपने प्यार को भी कुर्बान कर देती हैं. फिल्म में फैंस को माधुरी का किरदार काफी पसंद आया था. उस वक्त माधुरी को इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा सैलरी मिली थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 2.7 करोड़ रुपए (27,535,729) बतौर सैलरी उस दौर में दिए गए थे. जो उस समय के हिसाब से भी एक बड़ी रकम थी. 1990 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक ये फिल्म करने के बाद माधुरी बन गई थीं. माधुरी को उस वक्त सलमान खान से भी ज्यादा फीस दी गई थी. यकीनन ये अपने आप में एक रिकॉर्ड था.

करण जौहर की फिल्म देखकर बदली थी जिंदगी
कहा जाता है कि इस फिल्म ने फिल्ममेकर करण जौहर की जिंदगी बदल दी थी. ‘हम आपके हैं कौन’ देखने के बाद ही करण जौहर को लगा था कि भारतीय सिनेमा में संस्कार, कल्चर, रोमांस सब कुछ है. इस फिल्म को देखने के बाद ही उन्होंने फिल्ममेकर बनने का मन बनाया था. देखा जाए तो ‘हम आपके हैं कौन’ अपने आप में ही एख अनोखी फिल्म है. इस फिल्म की रिलीज पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन किया था. इस फिल्म में मनीष बहल भी नेगेटिव किरदार से अलग सलमान खान के बड़े भाई के किरदार में नजर आए थे. उनके किरदार को भी काफी सराहा गया था.

बता दें कि सूरज बड़जात्या निर्देशन में बनी ‘हम आपके हैं कौन’ में माधुरी और सलमान के अलावा रेणुका शहाणे, मोहनीश बहल, रीमा लागू, आलोक नाथ और अनुपम खेर भी अहम भूमिका में थे. इस फिल्म में का एक गाना हटा दिया गया था उस गाने को हटाने के बाद इस फिल्म ने कमाई की रफ्तार पकड़ ली थी और देखते ही देखते फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Madhuri dixit, Salman khan

#बलकबसटर #फलम #स #मधर #क #मल #थ #सबस #जयद #सलर #सलमन #भ #रह #गए #थ #पछ #करण #जहर #क #बदल #गई #थ #जदग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button