मनोरंजन

बॉलीवुड में कॉमेडी को दी नई शक्ल, 10 सितारों की बदली किस्मत, ईश्वर किसी दुश्मन को न दे इनके जैसा दर्द


मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर निर्देशक और लेखक नीरज वोरा का साल 2017 में निधन हो गया था. नीरज के निधन पर पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया था. बॉलीवुड कलाकारों समेत देशभर में नीरज के फैन्स के लिए भी इस दुखद खबर से तगड़ा झटका लगा था. 22 जनवरी 1963 को गुजरात में जन्मे नीरज बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए मशहूर थे. नीरज ने अपनी गुदगुदाती कलम से बॉलीवुड में कॉमेडी का चेहरा ही बदल दिया था. नीरज ने अपनी फिल्मों के जरिए बताया था कि साफ सुथरी और पारिवारिक कॉमेडी फिल्में ही हिंदुस्तान के सिनेमा की जान हैं.

नीरज वोरा ने साल 2000 में रिलीज हुई आईकॉनिक फिल्म हेरा फेरी, 2002 में रिलीज हुई आवारा दीवाना पागल, 2003 में हंगामा, 2005 में गरम मसाला, 2006 में चुप चुप के जैसी फिल्मों का लेखन किया है. साथ ही कुछ फिल्में नीरज ने खुद भी डायरेक्ट की हैं. नीरज ने बॉलीवुड में कॉमेडी का तड़का लगाने के साथ अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी जैसे 10 सितारों की किस्मत भी बदल दी.

90 के दशक में अपनी एक्शन और रोमांटिक इमेज रखने वाले अक्षय कुमार की फिल्म हेरा फेरी रिलीज होते ही उनके करियर में काफी ग्रूम देखने को मिला. कॉमेडी में भी अक्षय ने खूब झंडे गाढ़े और हेरा फेरी के बाद कई शानदार हिट फिल्में भी दी हैं. नीरज वोरा ने आमिर खान की फिल्म रंगीला के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था. रंगीला फिल्म के लेखक नीरज वोरा ही थे. संगीत के घराने से आने वाले नीरज के पिता पंडित विनायक राय ननलाल वोरा एक शास्त्रीय संगीतकार थे और शास्त्रीय शहनाई बजाते थे.

नीरज के पिता भी मशहूर संगीतकार थे
गुजरात में पैदा होने के बाद नीरज अपने पिता के साथ मुंबई आ गए. मुंबई के सेंटाक्रूज इलाके में अपना बचपन बिताने वाले नीरज की मां फिल्मों की बेहद शौकीन थीं. अपनी मां से फिल्मों का हुनर विरासत में लेने वाले नीरज ने वेलकम, बोल बच्चन, कमाल धमाल मालामाल जैसी कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का भी जलवा बिखेरा. नीरज वोरा ने अपनी गुदगुदाती कलम से अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी, अनिल कपूर, नाना पाटेकर, अजय देवगन, अरसद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े जैसे कई सितारों के करियर की दिशा बदल दी.

अपने करियर में कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किए जा चुके नीरज साल 2016 में अपनी फिल्म हेरा फेरी का तीसरा पार्ट बनाना चाहते थे. इसको लेकर नीरज ने काम भी शुरू कर दिया था. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. साल 2017 में नीरज हेरा फेरी 3 की कहानी पर काम कर रहे थे इसी दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया और अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. कई दिनों तक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ने वाले नीरज के प्यार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नाडियावाला ने नीरज का ध्यान रखने के लिए अपने घर में ही आईसीयू की यूनिट लगवा दी थी. ताकी नीरज का ठीक से घर पर ही ध्यान रखा जा सके.

2017 में हो गया था नीरज का निधन
हालांकि नीरज ने आखिरकार 54 साल की उम्र में 14 दिसंबर 2017 को अंतिम सांस ली. नीरज के निधन से बॉलीवुड में सन्नाटा छा गया. बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने नीरज के निधन पर शोक व्यक्त किया. परेश रावल ने बीते रोज नीरज वोरा को याद करते हुए कहा बॉलीवुड हंगामा को बताया, ‘मैं 80 के दशक से नीरज को जानता था.

उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का था. वे चीजों को दूसरों से काफी अलग देखते थे. यहां तक की नीरज के पिता विनायक भाई भी सेंस ऑफ ह्यूमर के मामले में कमाल थे. यहीं से नीरज को भी यही तौहफा मिला था. नीरज के साथ मैंने कभी भी डल मोमेंट नहीं देखा. उनकी पर्सनालिटी देखकर ही मन खुश हो जाता था.’

Tags: Bollywood news

#बलवड #म #कमड #क #द #नई #शकल #सतर #क #बदल #कसमत #ईशवर #कस #दशमन #क #न #द #इनक #जस #दरद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button