बिग बॉस ओटीटी 2 फेम Puneet Superstar की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुई FIR

Puneet Superstar
बिग बॉस ओटीटी 2 के पूर्व प्रतियोगी पुनीत कुमार जो खुद को पुनीत सुपरस्टार भी कहते हैं। वह बिग बॉस में आने के बाद से ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। बता दें पुनीत को केवल 24 घंटों के भीतर शो से बाहर कर दिया गया था। अब वह कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं। पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ फैजान अंसारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Sonakshi Sinha एडवेंचर करते समय हुईं हादसे का शिकार, वीडियो देख छूट जाएगी आपकी हंसी
मिली धमकी
रिपोर्ट के अनुसार पुनीत सुपरस्टार के खिलाफ मध्यप्रदेश भोपाल पुलिस में एफआईआर दर्ज की गई है। यह शिकायत फैजान अंसारी द्वारा दर्ज कराई गई है। अंसारी ने पुनीत को एक अनपढ़ इंसान बताया था, जिसमें मैनर्स नहीं हैं और वह घर में उस जगह के लिए अयोग्य है जहां हर कोई जेंटल और एजुकेटेड माना जाता है। इन बयानों के बाद, उन्हें कथित तौर पर पुनीत सुपरस्टार से जुड़े होने का दावा करने वाले व्यक्तियों से धमकी मिलने लगी।
Bigg Boss OTT 2 : कैप्टन जिया ने मनीषा रानी को भेजा जेल, बिग-बॉस-16 की तरह यहां भी बनी टोली
जबरदस्त फैन फॉलोइंग
सोशल मीडिया पर पुनीत सुपरस्टार की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उनके फैंस उनके एलिमिनेशन पर निराशा थे। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बिग बॉस ओटीटी 2 के घर में वाइल्ड कार्ड में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि घर के अंदर उनके व्यवहार की घर के सदस्यों ने आलोचना की थी, उन्होंने अपने चेहरे पर टूथपेस्ट, हैंडवॉश लगा गया था, हालाँकि उन्हें बिग बॉस से चेतावनी मिली थी, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया और अगले ही दिन एलिमिनेट हो गए।
इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंशर
पुनीत सुपरस्टार इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंशर हैं, उन्हें जनता ने वोट कर नंबर-2 की रैकिंग दी थी, लेकिन जजों के पैनल ने उन्हें 10वीं रैंकिंग दे दी, जिस कारण उन्हें गुस्सा आ गया था। शो शुरू होते ही बिग बॉस ने उन्हें फटकार भी लगाई थी, लेकिन फिर भी उनका बड़बोलापन बंद नहीं हुआ और वह बोलते रहे। बता दें लाइव फीड शुरू होते ही पुनित ने बाथरूम में जाकर मुंह पर टूथपेस्ट लगा गिया और और सिर पर फिनाइल की बोलत डाल ली और शो बिग बॉस को कुछ भी कुछ बोलते रहे।
#बग #बस #ओटट #फम #Puneet #Superstar #क #बढ #मशकल #दरज #हई #FIR