‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर दिव्या अग्रवाल ने कर दिखाया बड़ा कमाल, खरीदी लग्जरी कार, जानिए कीमत – News18 हिंदी

नई दिल्ली, ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) की विनर दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) और उनके भाई प्रिंस (Prince Agarwal) ने एक नहीं बल्कि दो लग्जरी कारें (Luxury Cars) खरीदकर अपने दिवंगत पिता को गौरवान्वित कर दिया है.
अग्रवाल परिवार सातवें आसमान पर है क्योंकि अग्रवाल भाई-बहनों ने घर में दो कारों का स्वागत किया हैं. दिव्या अग्रवाल ने अपनी इस बड़ी खुशी फैंस के साथ शेयर करते हुए अपने दिवंगत पिता को याद किया और उनकी इच्छा को पूरा करने के बारे में भी बताया. दिव्या ने अपने कार की फोटो शेयर करते हुए बताया है कि वह हमेशा अपने पिता को एक लग्जरी कार गिफ्ट करना चाहती थी और हालांकि देर हो चुकी थी, लेकिन अब उनका यह सपना पूरा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनके कार की कीमत 18 लाख है.
दिव्या ने अपनी कार को चूमते हुए एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “मैं घर में स्वागत करती हूं … मेरे छोटे एनिमल! टोयोटा हैडर.. मैं अपने जीवन जीने के तरीके से प्यार करता हूं.. मेरे अस्तित्व का पूरा श्रेय मेरे पिता को जाता है.. अपने पिता को एक लग्जरी कार गिफ्ट करना मेरा सपना था.. मुझे इसके लिए थोड़ी देर हो गई है.. लेकिन अंदाजा लगाइए क्या? मैं हमेशा से उनकी तरह जैसा ही जिद्दी थी.. हमेशा की तरह उन्होंने बच्चों को अपने सामने रखा… और मुझे यह कार दिलवाई.. मैं उन्हें अपने जीवन के हर पल याद करती हूं.. वह ताकत और शक्ति जो उन्होंने मुझे दी थी, वह बनने के लिए जो मैं आज हूं मेरे पूरे जीवन के लिए पर्याप्त है.. वह मेरे भीतर रहता है… मेरा पोलो महाराष्ट्र के एक खूबसूरत गांव में गया है और वह परिवार भी मेरी पोलो का अपनी पहली कार के रूप में आनंद उठाएगा… धन्यवाद #आभारी.”

फोटो साभार इंस्टाग्राम @divyaagarwal_official
एक दूसरे पोस्ट में दिव्या और उनके भाई ने अपनी कार और अपनी मां के साथ तस्वीर खिंचवाई और लिखा, “यह आपके लिए है डैड, आपने हमें स्वतंत्र और सुंदर बना दिया है.. हम आपको याद करते हैं! Hyundai Alcazar और Toyota Hyryder!
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bigg Boss OTT, Divya Agarwal, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 19:49 IST
#बग #बस #ओटट #क #वनर #दवय #अगरवल #न #कर #दखय #बड #कमल #खरद #लगजर #कर #जनए #कमत #News18 #हद