‘बाइपोलर डिसऑर्डर से निपटना नहीं जानती’, सेलेना गोमेज ने सालों बाद बयां किया दर्द

नई दिल्ली: पॉप स्टार सेलेना गोमेज (Selena Gomez) ने अपनी नई डॉक्युमेंटरी में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े संघर्षों के बारे में खुलकर बात की है. फीमेलफर्स्ट.को.यूके की रिपोर्ट के अनुसार, 30 साल की पॉप स्टार ने अपनी नई डॉक्युमेंटरी ‘माई माइंड एंड मी’ में बाइपोलर डिसऑर्डर के साथ जीने के अपने अनुभव के बारे में बताया.
डॉक्युमेंटरी के एक क्लिप में, वे बता रही हैं, ‘जब मैं पहली बार बाहर निकली, तो मुझे नहीं पता था कि मैं अपनी बीमारी का सामना कैसे करूंगी. क्या होगा अगर ऐसा फिर से हुआ? क्या होगा अगर अगली बार, मैं वापस नहीं आ सकी? मुझे इसके बारे में सीखते रहने की जरूरत थी. मुझे इसका दिन-ब-दिन सामना करने की जरूरत थी.’
इसके बावजूद, सेलेना गोमेज ने कहा कि वे अब अच्छी मानसिक स्थिति में हैं. स्टार ने हाल के वर्षों में अपने मानसिक स्वास्थ्य से जूझने के बारे में खुलासा किया. उन्होंने कहा, ‘मैं बेहद खुश हूं और मैं अपनी भावनाओं और विचारों पर पहले से कहीं ज्यादा नियंत्रण रख पा रही हूं.’
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
इस बीच, सेलेना गोमेज ने स्वीकार किया कि वे अपनी नई डॉक्युमेंटरी में अपनी परेशानियों के बारे में बताने से नर्वस महसूस करती रही हैं. उन्होंने बताया कि इस निजी बात को बताने के लिए मैं कितनी घबराई हुई हूं, मुझे पता है कि अब समय आ गया है. वे आगे कहती हैं, ‘मुझे उम्मीद है कि मेरे अनुभव और कठिनाइयों को साझा करने से लोगों को अपनी कहानियों को साझा करने की प्रेरणा मिलेगी. उम्मीद है कि चीजें बेहतर होंगी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hollywood, Hollywood stars
FIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 18:51 IST
#बइपलर #डसऑरडर #स #नपटन #नह #जनत #सलन #गमज #न #सल #बद #बय #कय #दरद