मनोरंजन
बनना चाहती थीं एयर होस्टेस, लेकिन किस्मत में लिखा था स्टारडम, फिर 1 झटके में बदल गई कोरियोग्राफर की पूरी जिंदगी

01

नई दिल्ली: कोरियोग्राफर जब छोटी थीं, तब एयर होस्टेस बनना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने जितनी बार एयर होस्टेस के लिए इंटरव्यू दिया, उतनी बार उन्हें निराशा ही हाथ लगी. दरअसल, उनकी किस्मत में स्टार बनना लिखा था. वे आज फिल्मी दुनिया में गीता मां के नाम से मशहूर हैं. उन्होंने ‘इंडिया बेस्ट डांसर’, ‘सुपर डांसर’ और ‘डांस इंडिया डांस’ को जज किया है. (फोटो साभार: Instagram@geeta_kapurofficial)
#बनन #चहत #थ #एयर #हसटस #लकन #कसमत #म #लख #थ #सटरडम #फर #झटक #म #बदल #गई #करयगरफर #क #पर #जदग