बड़े सितारों संग किया काम, मां-नानी रहीं एक्ट्रेस, फिर भी नहीं बनी पहचान, शाही परिवार की एक्ट्रेस को पहचाना?

नई दिल्ली: अगर आप हिंदी फिल्मों और फिल्मी सितारों के फैन हैं, तो आप जरूर जानना चाहेंगे कि बचपन में फेमस एक्टर्स कैसे लगते थे. फिल्मी सितारे भी अपने फैंस की भावनाएं समझते हैं, इसलिए अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की तस्वीरें शेयर करते हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की यादगार तस्वीरें शेयर की हैं. वे 43 साल की हैं, मगर खूबसूरती में 20-25 साल की एक्ट्रेसेज को मात देती हैं.
एक तस्वीर में वे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ हरा सूट पहने खड़ी हैं. एक अन्य फोटो में वे एक शख्स के बाईं ओर बैठी हैं, जबकि उनकी बहन दाईं ओर बैठी हैं. दोनों बहनें एक्ट्रेस हैं, जिनकी मां और नानी ने भी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है, मगर उन्हें बॉलीवुड में कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी. दोनों लड़कियां शाही परिवार से हैं, जिनकी परदादी बिहार की राजकुमारी थीं. उम्मीद है कि अब आप उन्हें पहचान गए होंगे, अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं.

(फोटो साभार: Instagram@raimasen)
शख्स के बाईं ओर बैठी लड़की और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बाईं ओर खड़ी लड़की राइमा सेन हैं और दाईं ओर रिया सेन बैठी हैं. बड़ौदा के राजा सयाजीराव गायकवाड, राइमा की दादी इला देवी के पिता थे. वे कूच बिहार की राजकुमारी इंदिरा राजे की परपोती लगती हैं. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मुनमुन सेन उनकी मां हैं और एक्ट्रेस सुचित्रा सेन उनकी नानी हैं. राइमा सेन ने ‘गॉडमदर’ से डेब्यू किया था, जो 1999 में रिलीज हुई थी.

राइमा सेन फेमस एक्ट्रेस मुनमुन सेन की बेटी हैं. (फोटो साभार: Instagram@raimasen)
राइमा को दर्शक ‘परिणीता’, ‘दमन’, ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’ और ‘एकलव्य’ जैसी फिल्मों की वजह से याद करते हैं. वे ‘एनआरआई वाइव्स’ में नजर आईं, जिसे रिलीज हुए ज्यादा वक्त नहीं गुजरा है. 43 साल की राइमा सेन ‘लव बर्ड्स’, ‘हेलो’ और ‘मेहमान’ जैसी वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अब तक शादी नहीं की है.
.
Tags: Bollywood actress, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : July 03, 2023, 17:34 IST
#बड #सतर #सग #कय #कम #मनन #रह #एकटरस #फर #भ #नह #बन #पहचन #शह #परवर #क #एकटरस #क #पहचन