‘फुकरे 3’ का हिस्सा नहीं होंगे अली फजल? ‘गुड्डू भैया’ ने सामने आकर खुद बताई वजह

नई दिल्ली: ‘फुकरे’ (Fukrey) की तीसरी किश्त का ऑफिशियली ऐलान किया जा चुका है. हाल ही में ‘फुकरे 3’ का पोस्टर भी सामने आया था. पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा सभी पोस्टर में नजर आ रहे थे लेकिन अली फजल (Ali Fazal) कहीं नहीं नजर आए. फैंस इस पोस्टर को देखने के बाद काफी हैरान हैं. क्योंकि इस फिल्म की स्टारकास्ट को लोग काफी पसंद करते हैं. ऐसे में किसी भी किरदार का फिल्म से दूर होना फैंस के लिए हैरानी वाली बात है.
‘फुकरे 3’ इसी साल 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. गौरतलब है कि फुकरे की कहानी चार दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है. इन चारों किरदारों को हनी (पुलकित सम्राट), चूचा (वरुण शर्मा), लाली (मनजोत सिंह) और जफर (अली फजल) ने अब तक निभाया है. फिल्म में चारों पैसा कमाने का आसान रास्ता ढूंढने निकलते हैं. फिल्म में दमदार किरदार में भोली पंजाबन बनी (ऋचा चड्ढा) और पंडित जी के रूप में पंकज त्रिपाठी भी नजर आ चुके हैं. फिल्म के दोनों पार्ट को लोगों ने काफी पसंद किया है. ऐसे में अब फिल्म के तीसरे से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं.
#AskSRK: शाहरुख खान से फैन ने पूछा, ‘पठान’ का पब्लिक रिएक्शन देखकर कैसा लगा? किंग खान ने दिया
गुड्डू भैया ने खुद किया खुलासा
पोस्टर को देखकर ये तो साफ हो जाता है कि इस बार ‘फुकरे 3’ से अली फजल का पत्ता साफ हो चुका है. लेकिन आखिर इसके पीछे वजह क्या है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब खुद अली फजल ने सामने आकर फिल्म में नजर आने की वजह का खुलासा किया है. वह कहते हैं, ‘सब इस बात के बारे में जानना चाहते हैं कि जफर आएगा या नहीं? सॉरी साथियों, इस बार नहीं. जफर भाई के ऊपर गुड्डू भइया की भी जिम्मेदारी है और दो ब्रह्मांड ओवरलैप हो जाते हैं कभी कभी. एक बार का फुकरा हमेशा का फुकरा रहता है इसलिए मैं करीब ही हूं. लेकिन मैं फुकरा, भोली और पंडितजी की तीसरी किश्त के लिए स्क्रीन पर नजर नहीं आऊंगा.’
अली फजल ने दिया ‘फुकरे’ की चौथी किश्त का हिंट
अपनी बात आगे रखते हुए अली फजल ने कहा, ‘मैं खुद भी इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहता था लेकिन वक्त की कमी और बिजी शेड्यूल के चलते मुझे इस फिल्म से दूर होना पड़ा. लेकिन आने वाले समय में किसी मोड़ पर फिर मिलेंगे. शायद आपकी अपेक्षा से पहले. ज़फर एक छोटा सा चक्कर लगाकर फिर से आप सबको एंटरटेन करने आएगा.’
बता दें कि अली जफर ने अपनी इस बात से ये साफ कर दिया कि भले ही वो ‘मिर्जापुर 3’ वेब सीरीज में बिजी होने के कारण ‘फुकरे’ की तीसरी किश्त का हिस्सा नहीं बन पाए हों लेकिन, फुकरे की चौथी किश्त में वो जरूर वापस आ सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ali Fazal, Pankaj Tripathi, Pulkit samrat, Richa Chadha
FIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 19:47 IST
#फकर #क #हसस #नह #हग #अल #फजल #गडड #भय #न #समन #आकर #खद #बतई #वजह