भारत

पीएम मोदी की पनौती से तुलना करना राहुल गांधी को पड़ सकता है भारी, उठी FIR दर्ज करने की मांग


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार (21 नवंबर) को एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की वकील विनीत जिंदल ने की है.

उन्होंने दिल्ली पुलिस में फिलहाल शिकायत दर्ज करा दी है. इस पर एफआईआर दर्ज करने का फैसला दिल्ली पुलिस लेगी. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने मंगलवार (21 नवंबर) को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जालौर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को पनौती कहा था.

क्या बोले राहुल गांधी?
जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, “पीएम मोदी क्रिकेट मैच में चले जाएंगे, वह अलग बात ही की मैच हरवा दें, पनौती! पीएम मतलब पनौती मोदी.” उन्होंने कहा कि हमारे लड़के वर्ल्डकप जीत जाते. मगर पनौती ने उन्हें मैच हरवा दिया.

इससे पहले कांग्रेस सांसद के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई थी और उनसे माफीं मांगने को कहा था.

#पएम #मद #क #पनत #स #तलन #करन #रहल #गध #क #पड #सकत #ह #भर #उठ #FIR #दरज #करन #क #मग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button