मनोरंजन
पिता बॉलीवुड के सुपरस्टार, बहन भी बन गईं टॉप हीरोइन, लेकिन स्टारकिड को…

मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने साउथ की फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी. साउथ में नाम कमाने के बाद अनिल ने बॉलीवुड का रुख किया और चंद फिल्मों से ही कमाल कर दिया. सामान्य सा चेहरा, सांवला रंग और गहरी मूंछें, इस साउथ इंडियन लुक का जलवा बॉलीवुड में भी खूब चला. लंबे संघर्ष के बाद अनिल कपूर स्टार बन गए और कई सुपरहिट फिल्में दे डालीं. इसके बाद अनिल कपूर के बच्चे भी बड़े हुए और उनके सामने करियर का भयानक सवाल उठने लगा. अनिल के तीन बच्चों में से 2 बेटियां और 1 बेटा है. अनिल की 1 बेटी सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई और अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों की क्वीन बन गईं.
#पत #बलवड #क #सपरसटर #बहन #भ #बन #गई #टप #हरइन #लकन #सटरकड #क..