पिता बने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के डायरेक्टर, शेयर करते ही वायरल हुआ एटली का पोस्ट

नई दिल्ली: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म ‘पठान’ की सफलता एंजॉय कर रहे हैं. किंग खान के फैंस के सर से इस फिल्म का नशा अब तक नहीं उतरा है. शाहरुख के दिलकश अंदाज का जादू अब तक फैंस के सर चढ़ कर बोल रहा है. अब फैंस शाहरुख की अगली फिल्म ‘जवान’ को लेकर एक्साइटेड हैं. ऐसे में किंग खान की फिल्म ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली के घर से एक बड़ी खुशखबरी आई है. हाल ही में उनके घर एक छोटे राजकुमार ने जन्म लिया है.
एटली कुमार और पत्नी प्रिया ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है. एक खूबसूरत पोस्ट शेयर उन्होंने फैंस को पेरेंट्स बनने के बारे में बताया है. सामने आते ही डायरेक्टर के पोस्ट पर फैंस उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. खबरों की माने तो अपने डायरेक्टर के जीवन में आई इस बड़ी खुशी से खुद शाहरुख भी काफी खुश हैं और उन्होंने भी ढेर सारी शुभकामनाएं डायरेक्टर को दी है. उनकी इस पोस्ट पर सामंथा रुथ प्रभु ने भी कमेंट कर खुशी जाहिर की है.
एटली और पत्नी प्रिया ने शेयर किया पोस्ट
एटली कुमार और पत्नी प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने ये जानकारी दी है कि वह एक बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं. एटली की पत्नी प्रिया का पोस्ट देख आप भी खुशी से झूम उठेंगे, क्योंकि जो तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं वो हैं ही इतनी प्यारी है कि किसी का भी दिल खुश हो जाए. पोस्ट शेयर कर प्रिया ने कैप्शन में लिखा- वे सही थे. दुनिया में ऐसा कोई एहसास नहीं है ♥️ और जैसे जैसे हमारा बच्चा यहाँ है! पिता बनने का एक नया रोमांचक रोमांच आज से शुरू हो रहा है! हमें बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम एक बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं.

(फाइल फोटो: Instagram@atlee47)
शाहरुख की जवान को लेकर एक्साइटेड फैंस
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. किंग खान की ‘पठान’ की कमाई की रफ्तार अब भी जारी है. इसी बीच फैंस की ‘जवान’ को लेकर भी एक्साइटमेंट बढ़ने लगी है. जबसे इस फिल्म का टीजर सामने आया है, फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोगों की एक्साइटमेंट पठान के बाद तो और ज्यादा बढ़ गई है. लेकिन जवान के कास्ट एंड क्रू के लिए एटली का पिता बनना एक और गुड न्यूज लेकर आया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Entertainment news., Pathan, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 21:03 IST
#पत #बन #शहरख #खन #क #फलम #जवन #क #डयरकटर #शयर #करत #ह #वयरल #हआ #एटल #क #पसट