‘पठान’ ट्विटर रिव्यू । pathaan twitter review shah rukh khan deepika padukone and john abraham

Pathaan review
इंतजार हुआ खत्म! आखिरकार सिनेमाघरों में आज 4 साल बाद शाहरुख खान की फिल्म ‘Pataan’ के साथ धमाकेदार एंट्री हो चुकी है। सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला शो देखने वाले इसका रिव्यू भी शेयर कर रहे हैं जिसे देखकर लग रहा है कि ‘पठान’ पर बायकॉट का असर नहीं हुआ है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं। शाहरुख-दीपिका की फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग भी अब तक रिकॉर्ड तोड़ हुई है। दर्शक शाहरुख खान को 4 साल बाद बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार थे और सिनेमाघरों के बाहर दिख रही भीड़ से लग रहा है कि फिल्म सुपरहिट होने वाली है। आइए देखते हैं ‘Pathaan’ को कैसा मिल रहा ट्विटर पर रिव्यू।
यह भी पढ़ें: ‘बॉर्डर’ और ‘LOC’ जैसी देशभक्ति वाली फिल्मों के दीवानों को क्यों देखनी चाहिए ‘PATHAAN’, जानें 5 बड़े कारण
एक यूजर ने ट्विटर पर सिनेमाघर के बाहर की तस्वीर शेयर की है जिसमें परिवार के साथ लोग नजर आ रहे हैं। यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘फाइनली ऑडिएंस 8 और 9 बजे का शो देखने के लिए परिवार संग सिनेमाघर पहुंच रही है।’
एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पठान एक जबरदस्त थ्रिलर एक्शन फिल्म है.. जिसमें सभी किरदारों का दमदार अभिनय देखने को मिल रहा है।’
एक यूजर ने लिखा, ‘फिल्म विजुअल ट्रीट से कम नहीं है जिसमें शाह रुख खान ने अब तक सबसे अच्छा काम किया है। वहीं जॉन और दीपिका का एक्शन भी दमदार है। क्लाइमेक्स ऐसा जो आप सोच न सकें।’
फिल्म ‘Pataan’ से उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फिल्म पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर 30 से 35 करोड़ की कमाई कर सकती है। फिल्म में डिंपल कपाड़िया ने भी अहम किरदार निभाया है जिसकी एक झलक इसके ट्रेलर में भी देखने को मिली थी। सलमान खान का कैमियो भी फिल्म में धमाकेदार है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘Pataan’ को गणतंत्र दिवस से पहले रिलीज का फायदा भी मिल सकता है।
‘Pathaan’ के लिए सोशल मीडिया पर दिख रहा क्रेज, ट्विटर पर छाए हैं Shah Rukh Khan-John Abraham
#पठन #टवटर #रवय #pathaan #twitter #review #shah #rukh #khan #deepika #padukone #john #abraham