मनोरंजन

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया की बढ़ी मुश्किलें! कोर्ट ने दिया पेश होने का आदेश, पति के खिलाफ दर्ज कराया था मामला


मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर की एक विशेष अदालत ने मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी को अभिनेता और उनके परिवार के खिलाफ दायर छेड़छाड़ के मामले में सात अक्टूबर को अदालत में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया.

विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अदालत) रितेश सचदेवा ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित सभी आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ मामले में पुलिस द्वारा अंतिम रिपोर्ट दाखिल किये जाने के बाद शिकायतकर्ता आलिया सिद्दीकी को जवाब के लिए सात अक्टूबर को पेश होने को कहा है.

वकील प्रदीप बालियान ने बताया कि पुलिस ने छेड़छाड़ मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी समेत सभी पांच आरोपियों को क्लीन चिट दे दी है. अभियोजन पक्ष के अनुसार, नवाज़ुद्दीन के भाई मिनहाज़ुद्दीन ने 2012 में परिवार की एक नाबालिग सदस्य के साथ छेड़छाड़ की थी, जबकि अभिनेता समेत परिवार के विभिन्न सदस्यों ने उसका समर्थन किया था.

नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने मुंबई में अपने पति और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज कराया था जिसे 2020 में मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना थाने में स्थानांतरित कर दिया गया. जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, उनकी मां मेहरुन्निसा, उनके भाई फैजुद्दीन, अयाजुद्दीन और मिनहाजुद्दीन को क्लीन चिट दे दी है.

खूब सुर्खियों में रहा नवाज और आलिया का विवाद
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया के बीच बीते कुछ समय से विवाद हो रहा था. इसको लेकर आलिया ने कई जगह जाकर अपना पक्ष भी रखा था. नवाजुद्दीन ने कभी भी इसको लेकर खुलकर बात नहीं की. लेकिन आलिया ने नवाज पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया भट्ट के बीच लंबे समय तक खींचतान चलती रही. कुछ समय के झगड़े के बाद दोनों की ऑडियो और वीडियो क्लिप्स भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं. इसके बाद आलिया ने नवाज और उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसी मामले को लेकर अब कोर्ट का आदेश आया है. इस आदेश के बाद आलिया को कोर्ट में पेश होना पड़ेगा.

(इनपुट-भाषा से)

Tags: Nawazuddin siddiqui

#नवजददन #सददक #क #पतन #आलय #क #बढ #मशकल #करट #न #दय #पश #हन #क #आदश #पत #क #खलफ #दरज #करय #थ #ममल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button