नन्ही बच्ची को कंधों पर बैठाकर खिंचवाई फोटो, बिपाशा बसु ने दिखाई बाप-बेटी के प्यार की झलक; बोलीं- देवी का पापा

नई दिल्ली: बिपाशा बसु (Bipasha Basu) प्रेग्नेंसी के दौरान फैंस को अपनी जिंदगी के बारे में बताती रहती थीं. वे कभी अपनी प्रेग्नेंसी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती थीं, तो कभी वीडियो पोस्ट करके बच्चे के स्वागत की तैयारियों की झलकियां दिखाती थीं. एक्ट्रेस की बेटी के जन्म को 2 महीने बीत गए हैं, पर उन्होंने अभी तक नन्ही परी का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है, लेकिन अब उन्होंने करण सिंह ग्रोवर के साथ बेटी की प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है.
तस्वीर से जाहिर है कि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर बेटी के साथ अपनी जिंदगी के खूबसूरत लम्हों का आनंद उठा रहे हैं. बेटी पापा करण के कंधों पर बैठी हुई हैं, हालांकि यहां भी एक्ट्रेस ने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है. बिपाशा ने फोटो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है, ‘देवी का पापा.’ बता दें कि देवी का जन्म पिछले साल 12 नवंबर को हुआ था.

(फोटो साभार: [email protected])

(फोटो साभार: [email protected])

(फोटो साभार: [email protected])
देवी ने गुलाबी रंग की प्यारी सी ड्रेस के साथ हेयरबैंड पहना हुआ है. बेबी के चेहरे को छिपाने के लिए बिपाशा ने हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया है. 44 साल की बिपाशा ने करण से 2016 में शादी की थी, पर शुरू में एक्ट्रेस के मम्मी-पापा इस शादी के खिलाफ थे, क्योंकि करण सिंह ग्रोवर की दो शादियां टूट चुकी थीं. 40 साल के एक्टर ने पहले श्रद्धा निगम से शादी की थी, फिर जेनिफर विंगेट को जीवनसाथी बनाया था. बिपाशा ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘असफल शादी का मतलब यह नहीं है कि इंसान गलत होगा.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bipasha basu, Karan Singh Grover
FIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 22:19 IST
#ननह #बचच #क #कध #पर #बठकर #खचवई #फट #बपश #बस #न #दखई #बपबट #क #पयर #क #झलक #बल #दव #क #पप