मनोरंजन

धर्मेंद्र के कंधे पर दिख रहा बच्चा है बॉलीवुड का सुपरस्टार, 54 साल की उम्र में भी खान तिकड़ी को दे रहा टक्कर, पहचाना आपने?


नई दिल्ली. सोशल मीडिया ने लोगों की जिंदगी की बदल डाली है. पिछले कुछ सालों में इसका व्यापक प्रभाव हमारे जिंदगी के ऊपर रहा है. इससे बॉलीवुड भी अछूता नहीं रहा है. कई स्टार्स जिनकी निजी जिंदगी और बचपन के बारे में हम कुछ नहीं जानते थे, वो इंटरनेट के चलते अब आम है. ऐसे में आए दिन बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की बचपन की तस्वीर या कुछ अनकहे किस्से वायरल हो जाते है. हाल में ही बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र के साथ एक बच्चे की तस्वीर वायरल हुई है. अब वह बच्चा फिल्मों और ओटीटी की दुनिया का स्टार है. पिछले 25 सालों से लोगों को मनोरंजन कर रहा है. हालांकि, उनके बचपन की तस्वीर को देखकर आप उन्हें पहचान नहीं पाएंगे.

तस्वीर में धर्मेंद्र के कंधे पर बैठा दिख रहा बच्चा 1990 के दशक में स्टार रह चुका है. ‘बरसात’ और ‘सोल्जर’ जैसी सुपरहिट फिल्में इसके खाते में दर्ज है. बचपन की मासूमियत अब 54 के होने के बावजूद इनके चेहरे पर बरकरार है. उनकी प्यारी स्माइल और खूबसूरत आंखों को फैंस दीवाने हैं. कई हिट फिल्में देने बाद उन्होंने ओटीटी पर डेब्यू किया. ‘आश्रम’ सीरीज से इन्होंने फैंस के दिल में अपनी अलग जगह बनाई. क्या अब भी आप इस बच्चे को नहीं पहचान तो चलिए हम बताते हैं. फोटो में धर्मेंद्र के साथ उनके छोटे बेटे बॉबी देओल हैं. बॉबी के बड़े भाई सनी देओल भी बड़े सुपरस्टार हैं. सनी की अगली फिल्म ‘गदर 2’ भी आने वाली है.

बता दें कि बॉबी देओल ने फिल्म धरम वीर (1977) में अपनी पहली ऑन-स्क्रीन उपस्थिति दर्ज की थी. वह एक्शन फिल्म में अपने पिता धर्मेंद्र के किरदार धरम सिंह के बचपन का रोल प्ले किया था.

फोटो साभार इंस्टाग्राम @bombaybasanti

फिल्मी पर्दे पर बॉबी देओल लेकिन असल नाम अलग
बॉबी देओल का असल नाम विजय सिंह देओल है. पासपोर्ट पर भी उनका नाम विजय ही है. उन्होंने महज 8 साल की उम्र में धर्मेंद्र की फिल्म ‘धर्मवीर’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने धर्मेंद्र के बचपन का रोल निभाया था. इसके बाद 1995 में उनकी फिल्म ‘बरसात’ रिलीज हुई. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट मेल डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. इसके बाद बॉबी ने ‘गुप्त’, सोल्जर, बादल, बिच्छू, अजनबी और हमराज जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता. ओटीटी की दुनिया में वह ‘क्लास ऑफ 83’ और आश्रम के जरिए छा गए. बाबा निराला का किरदार उनका बेहद लोकप्रिय है.

Tags: Bobby Deol, Dharmendra, Entertainment

#धरमदर #क #कध #पर #दख #रह #बचच #ह #बलवड #क #सपरसटर #सल #क #उमर #म #भ #खन #तकड #क #द #रह #टककर #पहचन #आपन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button