दीपिका कक्कड़ का हुआ था मिसकैरेज..डर से छिपाई प्रेग्रेंसी, अब खुशी बताते हुए शोएब इब्राहिम ने बयां किया दर्द

नई दिल्ली. ‘ससुराल सिमरन का’ (Sasural Simarn Ka) की फेम दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने आखिरकार यह स्वीकार कर लिया है कि वह जल्द ही मां बनने वाली हैं. वह बेहद जल्द अपने पति एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) संग अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी. बता दें कि दीपिका अपनी शादी के 4 साल बाद मां बनने जा रही हैं. ऐसे में कपल सहित उनकी पूरी फैमिली भी उनके लिए काफी खुश है. इसी बीच दीपिका के पति ने अपनी वाइफ की पहली प्रेग्नेंसी को लेकर ढेर सारी बातें की और बताया कि उन्होंने क्यों इतनी बड़ी खुशी को लोगों से क्यों छिपाकर रखा था.
बात दें कि शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल से एक व्लॉग शेयर किया है. इसमें वह दीपिका की प्रेग्नेंसी को लेकर बातें करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में शोएब दीपिका की प्रेग्नेंसी छिपाने की वजह का भी खुलासा किया है. वीडियो में शोएब को पहले ये बताते हैं उन्होंने काफी दिनों से कोई वीडियो क्यों शेयर नहीं किया. इसके पीछे वह दीपिका की प्रेग्नेंसी की वजह बताते हैं और ये खुशखबरी देते हैं कि वह वह अपने पहले बेबी की उम्मीद कर रहे हैं.
वीडियो में खिलखिलाती दिखीं दीपिका
वीडियो में दीपिका भी शोएब की हां में हां मिलती हुई देखी जा सकती हैं. वीडियो में आगे शोएब कहते हैं कि दीपिका की प्रेग्नेंसी छिपाने के बारे में बातें करते हैं और कहते हैं कि हमें तीन महीने तक प्रेग्नेंसी छिपाने के लिए कहा गया था. हमारे बड़े बुजुर्गों ऐसा कहना होता है कि 3 महीने तक प्रेग्नेंसी के बारे में कोई भी बातें नहीं करनी चाहिए. इसलिए हमने तीन महीने तक इस बात को छिपाकर रखा था. लेकिन अब जब सब ठीक है, सारे टेस्ट नॉर्मल्स हैं, तो हम अपने फैंस को ये गुडन्यूज देना चाहते हैं कि दीपिका प्रेग्नेंट हैं.”
बीते साल हुआ था दीपिका का मिसकैरेज
आगे वीडियो में शोएब ये भी खुलासा करते हैं कि बीते साल दीपिका को मिसकैरेज का दर्द झेला पड़ा था. वीडियो में शोएब बताते हैं, ”पिछले साल फरवरी या मार्च के अंत में दीपिका का मिसकैरेज हो गया था. वो 6 हफ्तों की प्रेग्नेंट थीं. ऐसे में एक बेबी खोने का दुख था. इसलिए हम इस बार थोड़ी एहतियात बरत रहे थे, लेकिन अब सब ठीक है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dipika Kakar Ibrahim
FIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 19:32 IST
#दपक #कककड #क #हआ #थ #मसकरज..डर #स #छपई #परगरस #अब #खश #बतत #हए #शएब #इबरहम #न #बय #कय #दरद