मनोरंजन

दिलजीत दोसांझ-टेलर स्विफ्ट के बीच क्या चल रहा है? डेटिंग की खबरों पर सिंगर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘प्राइवेसी नाम दी…’


नई दिल्ली. कंगना रनौत के साथ पंगे और अपने गानों के बाद पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. अपने टैलेंट से पूरे दुनियाभर में नाम कमा चुके दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी प्रोफ्शनल लाइफ नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों हैं. चर्चाएं हैं कि दिलजीत दोसांझ को दिल विदेशी सिंगर पर आ गया है और वह उन्हें डेट कर रहे है. ये हम नहीं एक रिपोर्ट में दावा किया गया है. चर्चाएं तेज हुईं तो सिंगर ने ट्वीट किया, लेकिन कुछ देर बाद ही ट्वीट को डिलीट कर दिया. अब फैंस उनके स्क्रीनशॉट्स को शेयर कर सवाल कर रहे हैं.

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ और फेमस अमेरिकन सिंगर टेलर स्विफ्ट को एक रेस्त्रां में साथ काफी ‘टची’ यानी करीब होते देखा गया. जैसे ही ये खबरें फैलीं, उन्होंने ट्विटर पर रिएक्ट भी किया, लेकिन कुछ देर बाद ही ट्वीट को डिलीट कर दिया, जिसके बाद से फैंस उनसे सवाल कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि मामला क्या है.

कहां साथ में स्पॉट हुए टेलर स्विफ्ट-दिलजीत
दरअसल, न्यूज ब्रिटिश कोलम्बिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दिलजीत को वेनक्यूवर के कैक्टस क्लब कैफे कोल हारबर में टेलर स्विफ्ट के साथ देखा गया. दोनों हंसते-मुस्कुराते हुए एक-दूसरे से बात कर रहे थे. बात करते-करते काफी क्लोज भी आ गए थे.

दिलजीत पहले किया ट्वीट फिर किया डिलीट
इस खबर के वायरल होने के बाद पंजाबी सिंगर ने ट्वीट कर रिएक्ट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘यार प्राइवेसी नाम दी वी कोई चीज हुदी आ’.Diljit Dosanjh, Diljit Dosanjh News, Diljit Dosanjh dating, Diljit Dosanjh and Taylor Swift, Diljit Dosanjh tweet to reports of him being touchy with Taylor Swift, Diljit Dosanjh deleted his tweet, who is Taylor Swift, Taylor Swifta and Diljit Dosanjh relationship, Social Media, Viral News, Diljit Dosanjh Dating Taylor Swift

इस ट्वीट कर फैंस कुछ समझ पाते कि उससे पहले ही सिंगर और एक्टर ने ट्वीट को डिलीट कर दिया. ट्वीट के डिलीट होने के बाद दिलजीत और टेलर स्विफ्ट के कोजी होने की खबरें वायरल होने के बाद दोनों सिंगर की डेटिंग की खबरों ने तूल पकड़ लिया है.

 ‘अमर सिंह चमकीला’ में नजर आएंगे दिलजीत
वर्कफ्रंट की बात करें तो दिलजीत जल्द ‘अमर सिंह चमकीला’ फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसके बाद से फिल्म की काफी चर्चाएं हो रही हैं.

Tags: Diljit Dosanjh

#दलजत #दसझटलर #सवफट #क #बच #कय #चल #रह #ह #डटग #क #खबर #पर #सगर #न #तड #चपप #बल #परइवस #नम #द..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button