‘तू झूठी मैं मक्कार’ के ट्रेलर लॉन्च में स्टेज पर हंगामा, लव रंजन से भिड़े कॉमेडियन बस्सी, बोले- ‘इससे मक्कार आदमी नहीं देखा’

मुंबई. निर्देशक लव रंजन (Luv Ranjan) की अगली फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. ये पहला मौका है जब रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha kapoor) की जोड़ी साथ नजर आने वाली है. इस फिल्म के ट्रेलर में एक और शख्स ने जिन्होंने अपनी तरफ सभी का ध्यान खींचा तो वह हैं, कॉमेडियन अनुभव सिंंह बस्सी (Anubhav Singh Bassi) जो पहली बार इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. बस्सी इस फिल्म में रणबीर कपूर के दोस्त बने नजर आ रहे हैं. लेकिन ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बस्सी काफी नाराज नजर आए. इतना ही नहीं, बस्सी ने तो निर्देशक लव रंजन और रणबीर कपूर पर उनका रोल काटने का आरोप भी लगा दिया.
किसी भी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में अक्सर एंकर फिल्म के सितारों की तारीफ करता, उनसे उनकी मेहनत पर सवाल पूछता नजर आता है. लेकिन फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के ट्रेलर लॉन्च पर कॉमेडियन बस्सी अपनी ही फिल्म की स्टार कास्ट से लड़ते-झगड़ते और अपना रोल कटने पर सवाल पूछते दिखे.
बस्सी ने लव रंजन को स्टेज पर बुलाते हुए कहा, ‘एक बार जोरदार तालिया मत बजाना इस आदमी के लिए, कोई जरूरत नहीं है. इन्होंने मेरा रोल काट दिया यार.’ वहीं बस्सी आगे कहते हैं, ‘दो घंटे इस आदमी ने मुझे कहानी सुनाई जैसे मेरे ही चारों तरफ सबकुछ हो रहा है, लेकिन अब मुझे समझ आया कि चारों तरफ का शूट कर लिया बस मेरा ही शूट नहीं किया.’
वहीं लव रंजन ने भी उसी अंदाज में जवाब दिया कि मैंने नहीं, बल्कि रणबीर कपूर ने तेरा रोल काटवाया है. इसके बाद रणबीर भी स्टेज पर आ जाते हैं और बस्सी को दिलासा देते हैं कि ये वाली फिल्म नहीं, लेकिन अगली फिल्म में मैं और श्रद्धा सपोर्टिंग रोल में होंगे और पूरी फिल्म तुझ पर होगी. आप भी देखिए इस फिल्म का मजेदार ट्रेलर लॉन्च इवेंट.
यहां देखें फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का ट्रेलर.
फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ मार्च में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में रणबीर काफी समय बाद फिर से रोमांटिक हीरो बने नजर आने वाले हैं. वहीं श्रद्धा कपूर भी लंबे समय बाद ही पर्दे पर नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ranbir kapoor, Shraddha kapoor
FIRST PUBLISHED : January 23, 2023, 17:55 IST
#त #झठ #म #मककर #क #टरलर #लनच #म #सटज #पर #हगम #लव #रजन #स #भड #कमडयन #बसस #बल #इसस #मककर #आदम #नह #दख