टीवी पर पहली बार धर्मेंद्र संग दिखेंगे दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज, 50 साल बाद बनी जोड़ी, देख बोलीं- ‘कोई शहरी बाबू’ – News18 हिंदी

नई दिल्ली, ‘इंडियन आइडल 13’ ( Indian Idol 13) का लेटेस्ट प्रोमो शो के चाहने वालों को बेहद पसंद आ रहा है. आने वाले इस शो में बॉलीवुड के चेहते स्टार्स मुमताज (Mumtaz) और धर्मेंद्र (Dharmendra) पहली बार किसी शो में एक साथ देखें जाएंगे. इस जोड़ी को दर्शक करीब 50 साल बाद एक साथ देखेंगे.
जारी हुए लेटेस्ट प्रोमो मुमताज और धर्मेंद्र एक साथ शानदार बॉन्डिंग शेयर करते नजर आ रहे हैं. मालूम हो कि मुमताज पहली बार टीवी स्क्रीन पर नजर आएंगी. ऐसे में शो के चाहने वालों का एक्साइटमेंट हाई है. आपको बता दें कि इस शो को हमेशा की तरह आदित्य नारायण होस्ट रहे हैं, जबकि हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी इस नए सीजन को जज कर रहे हैं.
वीडियो में शानदार दिखी जोड़ी
चैनल द्वारा साझा किए गए एक प्रोमो में, मुमताज को झिलमिलाती सुनहरी ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है जबकि धर्मेंद्र फॉर्मल ग्रे सूट में नजर आ रहे हैं. दोनों को देख शो के जज और ऑडियंस काफी खुश हैं. वीडियो क्लिप में आदित्य दोनों का बेहद शानदार तरीके से परिचय करवाते हुए नजर आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharmendra, Indian idol, Mumtaz mahal, Tv actresses
FIRST PUBLISHED : February 04, 2023, 12:52 IST
#टव #पर #पहल #बर #धरमदर #सग #दखग #दगगज #एकटरस #ममतज #सल #बद #बन #जड #दख #बल #कई #शहर #बब #News18 #हद