जेम्स कैमरून ने बताया- ‘क्यों दर्शकों को ‘अवतार 2′ की लंबाई की चिंता नहीं करना चाहिए?’

नई दिल्ली: फिल्मकार जेम्स कैमरून (James Cameron) ने लोगों से ‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर’ की लंबाई के बारे में ‘चिंता’ नहीं करने को कहा है. चूंकि अवतार का सीक्वल अगले महीने रिलीज होने के लिए तैयार है, 68 साल के निर्देशक को नहीं लगता कि लोगों को इसके 3 घंटे और 10 मिनट के रन टाइम को लेकर शिकायत करनी चाहिए, क्योंकि टीवी दर्शक पूरी सीरीज को लगातार देखने के लिए तैयार रहते हैं.
उन्होंने एम्पायर पत्रिका को बताया, ‘मैं नहीं चाहता कि कोई भी लंबाई के बारे में कुछ कहे, क्योंकि जब वे टीवी के सामने बैठते हैं तो लगातार सीरीज देखते हैं.’ कैमरन ने स्वीकार किया कि फ्रैंचाइजी को बनाना ‘बेहद महंगा’ रहा है. फिल्म के चार सीक्वल का बजट लगभग 1 बिलियन डॉलर है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि अगली फिल्म शानदार अनुभव के तीन घंटे देगी.
उन्होंने कहा, ‘कुछ चीजें हैं जो मैंने (‘द वे ऑफ वॉटर’ से) निकाली हैं, जिन्हें मैं तीसरी फिल्म में शामिल करना चाहता हूं.’ ये बेहद महंगी फिल्में हैं. महामारी से पहले, यह एक स्केची बिजनेस केस था, जिसकी लागत इतनी अधिक थी. इस बिंदु पर, हमें बस यह देखना है कि क्या होता है. लेकिन अभी जो मैं जानता हूं, वह यह है कि हम फिल्म के जरिये तीन घंटे में दर्शकों को बहुत ही शानदार अनुभव देने जा रहे हैं.’
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
जैम्स कैमरून ने सितंबर में स्वीकार किया था कि उन्हें इस बात की चिंता थी कि ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ मूल फिल्म के रिलीज होने के एक दशक बाद प्रासंगिक नहीं होगी. उन्होंने कहा, ‘मैं थोड़ा चिंतित था कि मैंने अपनी तेज-तर्रार आधुनिक दुनिया में, 12 साल बाद ‘अवतार 2′ को लेकर आ रहा हूं.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: James cameron
FIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 23:38 IST
#जमस #कमरन #न #बतय #कय #दरशक #क #अवतर #क #लबई #क #चत #नह #करन #चहए