‘जेठालाल’ को आई ‘दयाबेन’ की याद, छलका दर्द, कहा- ‘सालों से कर रहा इंतजार’ – News18 हिंदी

नई दिल्ली- सब टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) पिछले 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है. इस शो ने ऑडियंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है. आज भी ये शो टीवी के टॉप शोज की लिस्ट में शामिल है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कुछ कलाकारों ने शो को भले ही अलविदा कह दिया है, लेकिन उनके द्वारा निभाए गए किरदारों को ऑडियंस आज भी भुला नहीं पाई है. ऑडियंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाने वाला ऐसा ही एक किरदार ‘दयाबेन’ का भी है.
शो से ‘दयाबेन’ के किरदार को गायब हुए 5 साल हो चुके हैं. ‘दयाबेन’ का किरदार अदा करने वाली दिशा वकानी (Disha Vakani) के ब्रेक पर जाने के बाद से ही शो से ‘दयाबेन’ गायब हैं. शो में ‘दयाबेन’ की कमी हर किसी को खलती है. अब तो ‘जेठालाल’ ने भी कह दिया है कि वो ‘दयाबेन’ को मिस करते हैं.
नए टप्पू की हुई एंट्री-
हाल ही में शो में नए ‘टप्पू’ की एंट्री हुई है. ‘टप्पू’ का किरदार अदा करने वाले एक्टर राज अनादकट के शो छोड़ने के बाद, अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नितीश भलूनी (Nitish Bhulani) ‘टप्पू’ के किरदार में नजर आएंगे. एक इंटरव्यू के दौरान नितीश भलूनी ने शो में उनके पिता ‘जेठालाल’ का परिचय कराया. इस इंटरव्यू में बातचीत के दौरान ‘जेठालाल’ उर्फ दिलीप जोशी ने कहा कि वह ‘दयाबेन’ को मिस करते हैं.
जेठा को आई दया की याद-
जब दिलीप जोशी से पूछा गया कि क्या शो में ‘दयाबेन’ की वापसी होगी? तो ये एक्टर कहते हैं, “ ये पूरी तरह से मेकर्स पर निर्भर करता है. ये निर्णय वो ही लेंगे कि वह शो में किसी नए चेहरे को लाना चाहते हैं या नहीं. पर एक कलाकार के तौर पर मुझे दया का रोल याद आता है. लंबे वक्त तक दर्शकों ने दया और जेठा के फनी सीन्स को एंजॉय किया है. जब से दिशा जी गई हैं, तब से वो हिस्सा, वो एंगल, वो फनी पार्ट शो से गुम सा हो गया है. पर मैं हमेशा पॉजिटिव रहता हूं. असित मोदी भी पॉजिटिव रहते हैं.”
वहीं अगर शो में नए टप्पू की बात करें तो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से अपने करियर को नया मोड़ देने जा रहे नितीश भलूनी काफी एक्साइटेड हैं. वह दिलीप जोशी की तारीफ करते हुए कहते हैं कि उन्हें बखूबी पता है कि ‘जेठालाल’ के किरदार को कैसे जीना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dilip Joshi, Disha Vakani, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 20:39 IST
#जठलल #क #आई #दयबन #क #यद #छलक #दरद #कह #सल #स #कर #रह #इतजर #News18 #हद