मनोरंजन

जाह्नवी कपूर-न्यासा देवगन के क्लोज फ्रेंड हैं ओरहान अवतरमणि, क्या करते हैं काम, सस्पेंस से उठा पर्दा


नई दिल्ली: न्यासा देवगन और जान्हवी कपूर के साथ अक्सर नजर आते हैं, उनके खास दोस्त ओरहान अवतरमणि. वह हर पार्टी, वैकेशन में इन स्टारकिड्स के साथ स्पॉट किए जाते हैं. लेकिन कोई नहीं जानता कि ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी करते क्या है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने इस सस्पेंस से पर्दा उठाया है. जिसमें उन्होंने अपनी जॉब को लेकर भी खुलासा किया है. साथ ही बताया कि बी-टाउन की बड़ी-बड़ी पार्टियों में उन्हें क्यों इंवाइट किया जाता है.

अगर आप जाह्नवी कपूर और न्यासा देवगन के फैन हैं तो आप ओरहान अवात्रमणि के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड रहते होंगे. जाह्नवी कपूर को लेकर तो अफवाहें भी थीं कि वे ओरहान अवतरमणि के संग रिलेशनशिप में थीं. कई बार दोनों को पार्टियों और हॉलीडे पर स्पॉट किया गया था. ओरी के नाम से मशहूर ओरहान मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर जैसी कई स्टार्स की पार्टी में अक्सर नजर आते हैं. ऐसे में फैंस अक्सर ओरहान के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं कि आखिर वह क्या काम करते हैं. अब खुद ओरी ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इस सस्पेंस पर से पर्दा उठाया है.

मां बनने के बाद क्या आलिया भट्ट करियर से लेंगी ब्रेक, या करेंगी फिल्मों में वापसी, खुद एक्ट्रेस ने किया खुलासा

ओरहान ने खुद किया खुलासा
ओरहान ने हाल ही में कॉस्मोपॉलिटन इंडिया को बातचीत में बताया कि, “लोगों को लगता है कि मैं सो रहा हूं या मैं काम कर रहा हूं.. लेकिन सच कहूं तो बहुत हार्ड वर्क करता हूं.” जब उनसे उनके काम यानी उनकी नौकरी के बारे में सवाल किया गया तो ओरी नो कहा “नहीं. मैं जिम जाता हूं, कभी-कभी मैं योग करता हूं, मालिश करवाता हूं. शायद कोई नहीं जानता कि मैं काम कर रहा हूं, लेकिन खुद पर”.

फैशन डिजाइनर हैं ओरहान
अपनी बात को रखते हुए ओरहान ने कहा कि मैं कोई एक काम नहीं करता. वह सिंगर, गीतकार, फैशन डिजाइनर, फैशन स्टाइलिस्ट, कार्यकारी सहायक, एक फुटबॉल खिलाड़ी हैं. वह कहते हैं, ‘ ऐसा नहीं है कि मुझे ऑफर नहीं मिलते. लेकिन मेरी हिंदी बहुत खराब है. अगर मैं कभी अपने दोस्तों के साथ हिंदी फिल्में देखता भी हूं तो वह मुझे बाद में ट्रांसलेट करते हैं. इसलिए ये तो तय है कि बॉलीवुड मेरे लिए नहीं है..ऑफर्स मिलते भी हैं तो मैं वो नहीं कर पाऊंगा.’

Tags: Entertainment news., Janhvi Kapoor, Nysa Devgn, Sara Ali Khan

#जहनव #कपरनयस #दवगन #क #कलज #फरड #ह #ओरहन #अवतरमण #कय #करत #ह #कम #ससपस #स #उठ #परद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button