मनोरंजन
जब बॉबी देओल की पत्नी से जा भिड़ीं करीना कपूर, सेट पर खूब हुआ ड्रामा, तू तू-मैं मैं की क्या थी वजह?

01

मुंबईः पिछले दिनों ही सनी देओल (Sunny Deol) के बड़े बेटे करण देओल शादी के बंधन में बंधे हैं, जिसकी हर तरफ खूब चर्चा रही. इस शादी में पूरा देओल परिवार धूम मचाता दिखा. सबके लुक की भी खूब चर्चा रही. इस दौरान बॉबी देओल की पत्नी तान्या भी फुल स्टाइलिश अवतार में दिखाई दीं. तान्या के लुक और उनकी खूबसूरती की हर तरफ चर्चा रही. तान्या कम ही मौकों पर नजर आती हैं, ऐसे में उन्हें देखने के बाद हर कोई उनकी चर्चा करता दिखा. लेकिन, आज हम आपको तान्या के लुक और खूबसूरती के बारे में नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर से उनके एक खतरनाक झगड़े के बारे में बताने जा रहे हैं.
#जब #बब #दओल #क #पतन #स #ज #भड #करन #कपर #सट #पर #खब #हआ #डरम #त #तम #म #क #कय #थ #वजह