मनोरंजन

छोटे भाई के साथ नजर आ रहा ये बच्चा आज है सुपरस्टार, सलमान की हीरोइन का चुराया है दिल, पहचाना?


नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार्स के फैंस अपने चहीते स्टार्स की हर अपडेट पर नजर रखते हैं. अब तो सोशल मीडिया पर एक्टर्स के बचपन की तस्वीरें आए दिन वायरल होती रहती हैं. इन तस्वीरों पर फैंस भी खूब अंदाजा लगाते हैं कि आखिर ये कौन स्टार हैं. लेकिन इस वक्त जो फोटो सामने आई हैं, इसमें एक्टर को पहचानना थोड़ा मुश्किल है. तो चलिए देखते हैं क्या आप पहचान सकते हैं कुर्सी पर बैठे इस अभिनेता को जिसने करोड़ों दिल की धड़कन बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस को अपना जीवनसाथी बनाया है.

बीते कुछ समय से तो मानो सोशल मीडिया पर सेलेब्स की बचपन की फोटोज की होड़ सी लग गई है, हर कोई सेलेब्रिटी की पुरानी फोटोज देखकर उन्हें पहचानने में खूब मेहनत कर रहा है. ऐसे में इंडस्ट्री के एक जाने माने एक्टर की फोटो भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वैसे तो फोटो में वह अपने छोटे भाई के साथ बैठे हैं लेकिन उनके फैंस पहचान ही लेंगे कि दोनों में से उनका फेवरेट स्टार कौन से हैं. ये फोटो काफी पुरानी है. इसलिए एक्टर को पहचानने में मुश्किल होना जायज है. ये फोटो आज के टॉप एक्टर और सिनेमा पर राज करने वाले एक सुपरस्टार की है. अगर अब भी आप नहीं पहचान पाए हैं तो चलिए हम बताते हैं कि तस्वीर में नजर आ रहा ये सितारा कौन है.

अच्छी कद काठी, सुंदर चेहरा, पहली सैलेरी महज 7 हजार, आज करोड़ों कमाते हैं इस टॉप एक्ट्रेस के हसबैंड

जाना माना सुपरस्टार है ये बच्चा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये फोटो किसी और की नहीं बल्कि कैटरीना कैफ के हसबैंड विक्की कौशल की है. ये फोटो कभी खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस फोटो में वह अपने छोटे भाई सनी कौशल के साथ कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं, इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए विक्की ने अपने छोटे भाई सनी कौशल को भी टैग किया है. फोटो में दाईं ओर विक्की के छोटे भाई सनी कौशल बैठे हैं. विक्की के इस पोस्ट पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं.

vicky kaushal

(फोटो साभार: instagram@vickykaushal09)

खास फिल्म को लेकर चर्चा में हैं एक्टर
विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें उनके साथ सारा अली खान नजर आने वाली हैं. साल 2019 में आई उरी के बाद से कोई फिल्म हिट नहीं हुई है. उनकी भूत पार्ट वन- द हॉन्टेड शिप, सरदार उधम, गोविंद नाम मेरा फ्लॉप रहीं. वहीं सारा अली खान की लव आजकल, कुली नंबर 1, गैसलाइट ने दर्शकों को निराश किया था. लंबे समय बाद सारा और विक्की की फिल्म पर्दे पर रिलीज हो रही है. इसलिए फैंस को दोनों की अपकमिंग फिल्म से काफी उम्मीद है. देखना होगा ये फिल्म क्या कमाल करती है.

बता दें कि विक्की कौशल ने ‘मसान’ और ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसी फिल्मों में किरदार निभाकर ये साबित कर दिया था कि उनमें एक्टिंग टैलेंट की कमी नहीं है. लेकिन बीते कुछ समय से एक्टर की फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब साबित हो रही हैं. एक्टर के भाई सनी कौशल भी सिनेमाजगत में सक्रिय हैं.

Tags: Entertainment news., Entertainment Special, Katrina kaif, Vicky Kaushal

#छट #भई #क #सथ #नजर #आ #रह #य #बचच #आज #ह #सपरसटर #सलमन #क #हरइन #क #चरय #ह #दल #पहचन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button