मनोरंजन

चंद्रयान-3 के जश्न में बनाया गाना, लोगों ने खूब दिया प्यार, 3 लाख के पार पहुंचे व्यूज, देखें वीडियो


मुंबई. भारत ने हाल ही में अपने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता से पूरी दुनिया को चौंका दिया. भारत के इस सफल मिशन पर पूरे देश ने जश्न मनाया. इस मामले में देश के म्यूजिक डायरेक्टर्स भी पीछे नहीं रहे. संगीत की दुनिया के दिग्गज विनीत सिंह हुकमानी ने भी भारत की इस अपार सफलता के जश्न को मनाते हुए एक वीडियो गाना रिलीज किया है. इस गाने का नाम ‘इसरो इंडिया का असली हीरो’ है. बीते दिनों इस गाने को विनीत सिंह ने यूट्यूब पर रिलीज किया था.

इस गाने पर अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. साथ ही लोगों ने इस गाने को खूब प्यार दिया है. विनीत सिंह हुकमानी इससे पहले कई गाने बना चुके हैं. लेकिन हिंदी में इसरो की सफलता के जश्न को समर्पित करते हुए ये पहला गाना है. इस गाने को विनीत सिंह ने भारत के हीरो वैज्ञानिकों की मेहनत और सूझ-बूझ को समर्पित किया है. विनीत सिंह हुकमानी संगीत की दुनिया में लंबे समय से काम कर रहे हैं. इससे पहले करीब 10 साल तक रेडियो में संगीत के सुरों को साधते रहे.

एल्बम को पूरी दुनिया में किया पसंद

अब हुकमानी अपने गाने बनाते हैं. इससे पहले विनीत सिंह ने 9 गानों का एक एल्बम निकाला था. इस एल्बम को यूनिवर्सल लेवल पर काफी तारीफ मिली थी. विनीत सिंह ने अपनी संगीत को एक नया मोड़ देते हुए इसरो को अपना नया गाना समर्पित किया है. इस गाने पर इसरो के चीफ ने भी कमेंट्स कर गाने की सराहना की है. विनीत सिंह संगीत की दुनिया में लंबे समय से काम कर रहे हैं. साल 2002 में हावर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़ाई के बाद संगीत की दुनिया में काम करने लगे. हाल ही में विनीत सिंह के ‘9’ एल्बम को ग्रैमी अवॉर्ड्स में सबमिशन के लिए भी एक्सेप्ट किया गया है.

#चदरयन3 #क #जशन #म #बनय #गन #लग #न #खब #दय #पयर #लख #क #पर #पहच #वयज #दख #वडय

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button