मनोरंजन

गोविंदा को कहा जाता था ‘मां की बहू’, खुद बताई इसकी वजह, पहली फिल्म मिलते ही मामा ने जड़ा था जोरदार थप्पड़


मुंबई. गोविंदा ने करीब 2 दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया है. एक्शन, फाइट से लेकर रोमांस और कॉमेडी के किंग रहे गोविंदा का सफर किसी इंस्पिरोशन से कम नहीं है. 21 दिसंबर 1963 को फिल्म मेकर और एक्टर अरुण अहूजा और निर्मला देवी के घर जन्मे गोविंदा का बचपन बेहद मुफिलिसी में गुजरा. जिंदगी के 21 साल मुंबई के विरार गांव में बिताए. बचपन से ही स्पोर्ट्स और डांस में रुचि रखने वाले गोविंदा का असली नाम गोविंद अरुण अहूजा है.

गोविंदा को उनके गांव में मां की बहू से भी जाना जाता था. साल 1987 में लहरों रेट्रो को दिए इंटरव्यू में गोविंद अरुण अहूजा ने अपना नाम गोविंदा रखने की पीछे की भी कहानी बताई थी. गोविंदा बताते हैं कि वे न्यूरोलॉजी में काफी विश्वास रखते हैं. गोविंदा लकी नंबर 3 होने के कारण उन्होंने अपना नाम गोविंदा रख लिया. अपनी मां की हर बात मानने वाले गोविंदा को लोग मां की बहू के नाम से भी जानने लगे थे. अपने करियर के शुरुआती दिनों में गोविंदा विरार से रोजाना स्ट्रगल करने मुंबई आया करते थे.

govinda, govinda movies, govinda son, govinda son, govinda wife, govinda god, govinda meaning, govinda net worth, govinda religion, govinda age,

इल्जाम फिल्म 1986 की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. (फोटो साभार-Instagram@govinda_herono1)

साल 1986 में आई फिल्म तन बदन से फिल्मों में डेब्यू करने वाले गोविंदा को उनकी पहली फिल्म उनके मामा ने ही दी थी. साल 1999 में बीबीसी ने गोविंदा को दुनिया के टॉप 10 बड़े स्टार्स की सूची में 10वें नंबर पर जगह दी थी. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, चार्ली चैपलिन और रॉबर्ट डीनीरो शामिल थे. साल 1996 में गोविंदा ने साजन चले ससुराल फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किया था. एक्टिंग के अलावा गोविंदा कांग्रेस की तरफ से मुंबई की नॉर्थ विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं.

गोविंदा की दूसरी फिल्म इल्जाम रही सुपरहिट
लहरों रेट्रो को साल 1987 में दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने अपनी फिल्मी सफर की पहली मूवी मिलने का किस्सा भी शेयर किया था. गोविंदा बताते हैं कि ‘मैं विरार से रोजाना मुंबई आता था. मैं रोजाना ऑडीशन देने जाया करता था. 3-4 महीने बाद मुझे महसूस हुआ कि मेरा काफी टाइम बर्बाद हो जाता है. इसके बाद मैं अपने मामा के यहां मुंबई में शिफ्ट हो गया. यहां मैंने अपना एक वीडियो शूट किया और प्रोड्यूसर्स को दिखाने लगा. उस समय मेरे मामा भी एक फिल्म पर काम कर रहे थे. जिसमें उन्हें एक मेच्योर एक्टर की तलाश थी. कुछ दिनों बाद मैंने अपना वीडियो टेप मामा को दिखाया और उन्हें काफी पसंद आया. एक दिन मैं मामा के घर पहुंचा और उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी फिल्म के लिए हीरो मिल गया है. गोविंदा ने पूछा कि कौन है. इस पर मामा ने कहा कि आंखें बंद करो मैं तुम्हें उसकी फोटो दिखाता हूं. गोविंदा ने जैसे ही आंखें बंद की तो उनके मामा ने गोविंदा के गाल पर जोरदार चांटा जड़ दिया और खुशी से बोले कि तुम ही मेरी फिल्म के हीरो हो’. गोविंदा बताते हैं कि ‘मेरा गाल खुशी से 3-4 दिनों तक लाल रहा’. गोविंदा ने अपने मामा के साथ पहली फिल्म तन बदन साइन की. हालांकि यह फिल्म कोई खास कमाल नहीं कर पाई.

govinda, govinda movies, govinda son, govinda son, govinda wife, govinda god, govinda meaning, govinda net worth, govinda religion, govinda age,

गोविंदा की बेटी नर्मदा ने अपने निकनेम टीना को स्क्रीन नाम रखा है. साल 2015 में आई फिल्म सेकेंड हैंड हसबेंड फिल्म के जरिए टीना ने डेब्यू किया था. (फोटो साभार-Instagram@govinda_herono1)

लेकिन इसी साल रिलीज हुई गोविंदा की फिल्म इल्जाम ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा काट दिया. गोविंदा के साथ शशि कपूर और शत्रुघन सिन्हा स्टारर यह फिल्म अच्छी कमाई करने में सफल रही. इल्जाम फिल्म 1986 की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. इस फिल्म के साथ गोविंदा के करियर की गाड़ी भी चल निकली. इसके बाद गोविंदा ने 1987 में प्यार करके देखो, मरते दम तक, खुदगर्ज, साल 1988 में दरिया दिल, शिव शक्ति, हत्या, जीते शान जैसी हिट फिल्में दी. इसके बाद साल 1989 में फिल्म रिलीज हुई ताकतवर.

यह फिल्म ना केवल बॉक्स ऑफिस पर हिट रही बल्कि गोविंदा और डायरेक्टर डेविड धवन की मशहूर जोड़ी की गवाह बनी. दोनों ने करीब 17 फिल्में साथ की हैं जिसमें से ज्यादातर फिल्में हिट रहीं. आंखें, राजा बाबू, कुलि नंबर-1, साजन चले ससुराल, हीरो नंबर-1, दीवाना मस्ताना, बड़े मियां छोटे मियां, हसीना मान जाएगी जैसी फिल्में शामिल रहीं. साल 1999 में रिलीज हुई हसीना मान जाएगी फिल्म के गोविंदा को बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिया गया.

गोविंदा ने सिंगिंग में भी ट्राइ किया करियर
साल 1995 तक गोविंदा सुपरस्टार बन गए थे. पूरे देश में गोविंदा का क्रेज रहा था. साल 1998 में गोविंदा ने एक्टिंग के अलावा सिंगिंग में दिलचस्पी दिखाई. साल 1998 में गोविंदा ने एक म्यूजिक एल्बम भी रिलीज किया जिसका नाम गोविंदा रखा गया. इसके बाद दूसरे सिंगिंग एल्बम गोरी तेरे नैना में गोविंदा लिरिक्स राइटर भी रहे. हालांकि यह एल्बम 2013 में रिलीज हुआ. हालांकि गोविंदा को सिंगिंग में कोई खास शौहरत हासिल नहीं हुई. लेकिन अपने अभिनय के दम पर गोविंदा ने शौहरत का खास मुकाम हासिल किया है. लंबे समय के ब्रेक के बाद गोविंदा फिर से फिल्मों में लौट आए हैं.

गोविंदा की लवस्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है. अपने स्ट्रगल के दौरान मामा के घर पर रहते हुए गोविंदा की दोस्ती सुनीता से हुई थी. (फोटो साभार-Instagram@govinda_herono1)

गुपचुप रचाई थी शादी
गोविंदा की लवस्टोरी भी काफी दिलचस्प रही है. अपने स्ट्रगल के दौरान मामा के घर पर रहते हुए गोविंदा की दोस्ती सुनीता से हुई थी. सुनीता गोविंदा के मामा के घर आया करती थीं. इसी दौरान गोविंदा और सुनीता की दोस्ती हुई. दोनों के बीच प्यार हो गया और साल 1897 में गोविंदा ने सुनीता से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली. दोनों की एक बेटी नर्मदा और बेटा यशवर्धन भी हुए. गोविंदा की बेटी भी बॉलीवुड में अपनी जमीन तलाश रही हैं. गोविंदा की बेटी नर्मदा ने अपने निकनेम टीना को स्क्रीन नाम रखा है. साल 2015 में आई फिल्म सेकेंड हैंड हसबेंड फिल्म के जरिए टीना ने डेब्यू किया था. हालांकि यह फिल्म कब आई और कब चली गई किसी को कानों कान हवा नहीं लगी.

Tags: Bollywood news, Govinda

#गवद #क #कह #जत #थ #म #क #बह #खद #बतई #इसक #वजह #पहल #फलम #मलत #ह #मम #न #जड #थ #जरदर #थपपड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button