मनोरंजन

क्या सनी देओल से डरे रणबीर कपूर? ‘गदर 2’ के साथ रिलीज नहीं होगी ‘एनिमल’, जानें अब कब देगी दस्तक


नई दिल्ली: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘एनिमल’ का पोस्टर जब से रिलीज हुआ है, तब से दर्शक उनके खौफनाक लुक की चर्चा कर रहे हैं. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होनी थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ से टकराती. जाहिर है कि सनी देओल (Sunny Deol) और अक्षय कुमार के सामने रणबीर कपूर की फिल्म को भारी नुकसान होने की आशंका थी, मगर हालिया रिपोर्ट की मानें, तो फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) की रिलीज नवंबर तक के लिए टाल दी गई है.

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ 1 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर का भी अहम रोल है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की रिलीज टलने की वजह वीएफएक्स को बताया जा रहा है, जिसमें अभी काफी काम की गुंजाइश है. डायरेक्टर फिल्म को और शानदार बनाना चाहते हैं. फिल्म के एक्शन सीक्वेंस काफी शानदार बनाने हैं जो अगस्त से पहले पूरे नहीं हो पाएंगे, इसलिए रणबीर के साथ-साथ मेकर्स ने रिलीज बढ़ाने का फैसला किया है. हालांकि, लोगों को लगता है कि उन्होंने ‘एनिमल’ को ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ से क्लैश से बचने के लिए ऐसा किया है.

” isDesktop=”true” id=”6726919″ >

फिल्म ‘एनिमल’ का सलमान खान-कैटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’ से भी सामना नहीं होगा, जो इसकी रिलीज के 3 हफ्ते पहले ही रिलीज हो जाएगी. दर्शक बेसब्री से ‘टाइगर 3’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें शाहरुख खान के कैमियो ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है. राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ से भी ‘एनिमल’ को चुनौती नहीं मिलेगी जो क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.

Tags: Akshay kumar, Ranbir kapoor, Sunny deol

#कय #सन #दओल #स #डर #रणबर #कपर #गदर #क #सथ #रलज #नह #हग #एनमल #जन #अब #कब #दग #दसतक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button