मनोरंजन

क्या मैं आपको Kiss कर सकता हूं? हुमा कुरैशी से ऑस्ट्रेलियन शेफ ने मांगी इजाजत, एक्ट्रेस के हां कहते ही…


मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरेशी (Huma Q ureshi) ‘डबल एक्सएल’ के बाद जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘तरला’ में नजर आएंगी. ये एक बायोपिक है, जिसमें वह हुमा तरला दलाल (Tarla Dalal) का किरदार निभा रही हैं. हाली ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसके बाद से एक्ट्रेस को उनके फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों से तारीफें मिल रही हैं. इस बीच हुमा कुरैशी का एक वीडियो भी सुर्खियों में है, जिसमें वह मास्टर शेफ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व जज और होस्ट शेफ गैरी मेहिगन के साथ नजर आ रही हैं.

हुमा और शेफ गैरी का यह वीडियो एक्ट्रेस की फिल्म के एक प्रमोशनल इवेंट का है, जिसे देखने के बाद यूजर गैरी की तारीफ करते नहीं थक रहे. इस इवेंट में शेफ गैरी मेहिगन भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने फैंस को एक खास मैसेज दे दिया. ये मैसेज था आपसी सहमति का. दरअसल, यहां जैसे ही शेफ गैरी हुमा से मिले उन्होंने एक्ट्रेस को Kiss करने से पहले उनकी सहमति मांगी.

ऑस्ट्रेलियाई मास्टरशेफ ने हुमा कुरेशी से मिलते हुए पूछा, “क्या हम किस करने वाले हैं?” हुमा ने शेफ के सवाल का बेहद विनम्रता के साथ “हां” के साथ जवाब दिया और शेफ ने गालों पर हेलो किस किया, वीडियो देखने के बाद लोगों ने शेफ गैरी की हुमा से उनकी सहमति मांगने के लिए जमकर तारीफ की.

Tags: Bollywood, Entertainment, Huma Qureshi


#कय #म #आपक #Kiss #कर #सकत #ह #हम #करश #स #ऑसटरलयन #शफ #न #मग #इजजत #एकटरस #क #ह #कहत #ह..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button