मनोरंजन
किसिंग सीन से मशहूर हुईं एक्ट्रेस, शादी से पहले बदला धर्म: फिर टूटा दुखों का पहाड़

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सोनिया का परिवार सिख था, लेकिन पार्टिशन के बाद उनके मां-पिता ने धर्म बदलकर ईसाई धर्म अपना लिया था. सोनिया का असली नाम था ऊषा साहनी, लेकिन फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया. इसका परिवार पाकिस्तान से ताल्लुक रखता था, पिता लाहौर से और मां पेशावर से थीं और पार्टिशन के बाद पूरा परिवार भारत के कश्मीर में आकर बस गया था. सोनिया के जमाने में जब एक्टर और एक्ट्रेस के बीच कोई रोमांस सीन क्रिएट किए जाते थे, तो उस सीन को पर्दे पर छुपाने के लिए फूलों का इस्तेमाल किया जाता था. वहीं, सोनिया ने अपनी पहली फिल्म में आईएस जौहर को किसिंग सीन दिया था, जिसके बाद वह काफी चर्चा में आ गई थीं, और वह ‘किसिंग गर्ल’ नाम से मशहूर हो गई थीं.
#कसग #सन #स #मशहर #हई #एकटरस #शद #स #पहल #बदल #धरम #फर #टट #दख #क #पहड