मनोरंजन
कार ड्राइवर…जो था एक लकी मैस्कट, जिन 4 एक्टर्स की चलाई कार, वे बन गए सुपरस्टार
05

कबीरा जब शाहरुख खान के ड्राइवर बने थे, तब वे उभरते हुए एक्टर थे. कबीरा के जुड़ते ही उनकी एक के बाद एक फिल्में सुपरहिट हुईं. शाहरुख खान ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में कबीरा कांबले का जिक्र किया था. किंग खान ने बताया था कि उनके दस फिल्में करने के बाद, कबीरा ने उनका साथ छोड़ दिया था. कबीरा शाहरुख खान से कहते थे, ‘मेरा लक ही ऐसा है कि मैं जिस स्टार के साथ काम करता हूं, वह सुपरस्टार बन जाता है.’ (फोटो साभार: YouTube@videograb)
#कर #डरइवर…ज #थ #एक #लक #मसकट #जन #एकटरस #क #चलई #कर #व #बन #गए #सपरसटर