एक ने हिन्दी सिनेमा को दिया नया अंदाज; तो 3 हैं इंडस्ट्री के हर दौर की टॉप एक्ट्रेस, इन 4 चर्चित चेहरों को पहचाना?

मुंबई. फोटोज सभी की जिंदगी का खास हिस्सा होते हैं. पुरानी यादों को ताजा करने के लिए सिर्फ एक फोटो ही काफी होता है. ऐसा ही एक फोटो सोमवार को इंडस्ट्री की एक बड़ी एक्ट्रेस ने शेयर किया. इस पुराने फोटो में चार अलग-अलग दौर के कलाकार शामिल हैं. वहीं, एक्ट्रेस के खूबसूरत बचपन की अनमोल यादें हैं. एक्ट्रेस ने थ्रोबैक मंडे के तौर पर यह फोटो अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है.
आपने यदि ध्यान से देखा होगा तो आप निश्चित रूप से हिंदी सिने जगत के इस मशहूर परिवार को पहचान गए होंगे. सबसे पहले सफेद कुर्ते में बैठे शख्स यानी की राजकपूर (Raj Kapoor) की बात करते हैं. इंडस्ट्री के शोमैन कहे जाने वाले राजकपूर परिवार संग खाने का आनंद ले रहे हैं. 14 दिसम्बर 1924 को जन्में राज, पृथ्वीराज कपूर के बेटे थे. पिता की राह पर राजकपूर ने भी फिल्मी दुनिया में नाम कमाया. उन्होंने फिल्मी जगत को कई क्लासिक फिल्में दीं.

(pc: instagram@kareenakapoorkhan)
‘कल आज और कल’
फोटो में छोटी सी बच्ची को खाना खिला रही एक्ट्रेस बबीता (Babita) हैं. रणधीर कपूर की पत्नी बबीता साल 1966 से 1973 तक हिन्दी सिनेमा में सक्रिय रहीं. कॅरियर में बबीता ने 19 फिल्में दीं. साल 1971 में आई फिल्म ‘कल आज और कल’ के दौरान उन्हें साथी कलाकार रणधीर से प्यार हो गया था और उसी साल दोनों की शादी हो गई थी. इसके बाद वे फिल्मों से दूर हो गईं.
एक्ट्रेस ने विवेक मुश्रान को छोड़ा; फिर 20 साल बड़े शादीशुदा से लगाया दिल!, एक झटके में हुआ सब खत्म
एक को सॉफ्ट ड्रिंक तो एक को बिरयानी
अब फोटो में नजर आ रहीं दो बच्चियों को आप पहचान ही गए होंगे. एक हैं लोलो यानी करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और दूसरी हैं बेबो यानी करीना कपूर (Kareena Kapoor). बबीता जहां बेबो को बिरयानी खिला रही हैं. वहीं, लोलो सॉफ्ट ड्रिंक पीती दिख रही हैं. करीना ने ही अपने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने मजाक में लिखा है, ‘लोलो को मिली सॉफ्ट ड्रिंक और मुझे बिरयानी.’ बता दें कि करिश्मा ने 90 के दशक में कई हिट फिल्में दी हैं. वहीं, साल 2000 के बाद से करीना कपूर ने भी फिल्मों में अलग पहचान बनाई. दोनों बहनें अब भी फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kareena kapoor, Karishma Kapoor, Raj kapoor
FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 07:04 IST
#एक #न #हनद #सनम #क #दय #नय #अदज #त #ह #इडसटर #क #हर #दर #क #टप #एकटरस #इन #चरचत #चहर #क #पहचन