इस एक्ट्रेस को फिल्मों में नहीं देखना चाहते थे धर्मेन्द्र, दी थी वापस जाने की सलाह, सालों बाद किया खुलासा

नई दिल्ली. जब कभी बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेज की बात हो तो उसमें दिव्या दत्ता का नाम तो जरूर शामिल होता है. दिव्या दत्ता ने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने अभिनय से सबको अपना मुरीद बना लिया है. ये अदाकारा पर्दे पर किसी भी किरदार को जीवित करने का हुनर रखती हैं. कैरेक्टर रोल से लेकर लीड रोल अदा कर चुकीं दिव्या दत्ता के लिए बॉलीवुड में पहचान बनाना आसान नहीं था. करियर के शुरुआती दिनों में एक्ट्रेस को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा था.
यहां तक कि बॉलीवुड के ‘ही मैन’ धर्मेन्द्र तो एक्ट्रेस को फिल्मों में देखना भी नहीं चाहते थे. इस बात का खुलासा खुद ‘ही मैन’ ने किया था. एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान धर्मेन्द्र को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा था. इसे समय का चक्र कहना गलत नहीं होगा कि एक वक्त पर एक्टर जिस एक्ट्रेस को फिल्मों में देखना भी नहीं चाहते थे, उन्हें उन्हीं के हाथों ये अवॉर्ड मिला था.
सबके सामने किया खुलासा-
दिव्या दत्ता के हाथों से अवॉर्ड लेने के बाद धर्मेन्द्र ने खुद सबके सामने इस बात को स्वीकार किया कि वह एक्ट्रेस को फिल्मों में देखना नहीं चाहते थे. उन्होंने कहा, “ जब दिव्या ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था तो मैं इसके पक्ष में नहीं था.मैं नहीं चाहता था कि वह फिल्मों में काम करें. मैंने उन्हें जरा भी प्रोत्साहित नहीं किया था. लेकिन आज मैं खुश हूं कि उसने मेरी बात नहीं मानी.”
दिव्या के लिए थे प्रोटेक्टिव-
दरअसल, दिव्या दत्ता और धर्मेन्द्र एक ही गांव के हैं. कहा जाता है कि ‘ही मैन’ एक्ट्रेस की मां को मुंह बोली बहन मानते हैं. इस वजह से वो दिव्या दत्ता को लेकर काफी प्रोटेक्टिव थे. क्योंकि वह इस बात से भली- भाति वाकिफ थे कि फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक न रखने वालों को इंडस्ट्री में जगह बनाने में काफी वक्त लग जाता है. साथ ही बाहर से इंडस्ट्री में आने वालों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ता है. इसे एक्टर की फिक्र कहें या उनका प्यार वह नहीं चाहते थे दिव्या इन सब मुश्किलों से गुजरें.
अगर दिव्या दत्ता के करियर की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 1994 में ‘इश्क में जीना इश्क में मरना’ से डेब्यू किया था. ये एक्ट्रेस ‘वीर जारा’ और ‘दिल्ली 6’ जैसी फिल्मों में यादगार किरदार अदा कर चुकी हैं.
.
Tags: Dharmendra, Entertainment news., Entertainment Special
FIRST PUBLISHED : May 19, 2023, 13:36 IST
#इस #एकटरस #क #फलम #म #नह #दखन #चहत #थ #धरमनदर #द #थ #वपस #जन #क #सलह #सल #बद #कय #खलस