इस एक्ट्रेस के साथ घर बसाना चाहते थे बॉबी देओल, पापा धर्मेंद्र बन गए ‘विलेन’, टूट गया रिश्ता

मुंबई. बॉलीवुड में 80 और 90 के दशक में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने वाली नीलम कोठारी ने कई शानदार फिल्में की हैं. एक्टिंग के साथ नीलम अपनी लवलाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं. गोविंदा के बाद नीलम का बॉबी देओल के साथ करीब 5 सालों तक अफेयर रहा. दोनों के बीच खूब प्यार रहा. इतना ही नहीं दोनों ने शादी करने का भी मन बना लिया था. लेकिन बीच में धर्मेंद्र आ गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि उनकी बहू बॉलीवुड एक्ट्रेस हो. इस कारण बॉबी को अपना रास्ता अलग करना पड़ा.
हालांकि नीलम ने इन खबरों से बाद में साफ इन्कार कर दिया. नीलम ने अपने रिश्ते को लेकर भी खुलकर बोला है. दरअसल नीलम कोठारी और बॉबी देओल के अलग होने के बीच इस बात की अफवाह फैल गई कि पूजा भट्ट के बीच में आने के बाद दोनों का रिश्ता टूटा है. इस खबर को सुनने के बाद नीलम कोठारी ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में बताया,
‘हां, मैं बॉबी देओल से अलग हो गई हूं. हमारा रिलेशनशिप एंड हो गया है. लेकिन कुछ चीजें हैं जो मैं क्लीयर करना चाहता हूं. मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि पूजा भट्ट के कारण हमारा रिश्ता टूटा है. स्टारडस्ट मैग्जीन में इसका साफ जिक्र किया है. लेकिन मैं बताना चाहती हूं कि ये सब झूठ है. पूजा की वजह से नहीं बल्कि हमारा रिश्ता दोनों की सहमति से खत्म हुआ है.’
पांच सालों तक रिलेशनशिप में थी नीलम
बॉबी देओल और नीलम कोठारी 5 सालों तक रिलेशनशिप में रहे. नीलम ने बाद में खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार भी किया है. हॉन्ग कॉन्ग में पैदा हुईं नीलम कोठारी 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड की बड़ी हीरोइन रहीं हैं. नीलम कोठारी ने कई हिट फिल्में दी हैं.
करियर की शुरुआत में नीलम कोठारी का नाम गोविंदा के साथ भी जोड़कर देखा गया. हालांकि बाद में दोंनों के ब्रेकअप की खबरें आईं. साल 1995 में बॉबी ने भी बरसात फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि नीलम और बॉबी का रिश्ता जल्द ही खत्म हो गया और बॉबी ने साल 1996 में तान्या से शादी कर ली. तान्या फैशन डिजायनर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news
FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 19:12 IST
#इस #एकटरस #क #सथ #घर #बसन #चहत #थ #बब #दओल #पप #धरमदर #बन #गए #वलन #टट #गय #रशत